देशप्रमुख समाचारभारतीय जनता पार्टीराज्‍य

PM MODI-प्रधानमंत्री मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर और 5 को जबलपुर में रहेंगे

MP BJP अध्यक्ष व सांसद,विष्णुदत्त शर्मा

मुख्यमंत्री इस सप्ताह 10 जिलों में पहुचंकर देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री जी 2 अक्टूबर को ग्वालियर और 5 को जबलपुर के प्रवास पर रहेंगे। प्रधानमंत्री जी ग्वालियर दौरे के दौरान प्रदेश के 19 हजार करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों एवं 5 अक्टूबर को जबलपुर प्रवास के दौरान प्रदेश में 12 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और प्रदेश की जनता उनके स्वागत के लिए आतुर है।

प्रदेश के विकास की लिखी जाएगी गाथा

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ग्वालियर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत गृह प्रवेशम कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी अंतर्गत 1355 आवासों व अन्य इकाइयों का लोकार्पण कार्यक्रम, जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्वालियर और श्योपुर जिले की 3 जल प्रदाय परियोजनाओं का भूमिपूजन, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की 6 परियोजनाओं (कुल लंबाई 145 किलोमीटर) का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश के 9 शहर विदिशा, बैतूल, कटनी, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, दमोह, आगर-मालवा शाहजहांपुर और ग्वालियर में 50 बिस्तरों की संख्या वाले क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी मध्यप्रदेश राज्य के दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे, मालनपुर ग्वालियर में इंडियन ऑयल कारपोरेशन प्लांट, रतलाम टर्मिनल,उज्जैन शहर में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप विक्रम उद्योग पुरी, ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर,आईटीआई इंदौर में शैक्षणिक भवन के निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी जी 5 अक्टूबर को जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं लोक का भूमिपूजन, जबलपुर संभाग की जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का भूमिपूजन व लोकार्पण और विभिन्न अधोसंरचना कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button