उद्धव ठाकरे ने ली शपथ, बने महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे ने ली शपथ, बने महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री
नई दिल्ली। राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के 18वें और ठाकरे परिवार के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।
‘महा विकास अगाड़ी’ (एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन) का सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम जारी हुआ है। इसमें किसानों के लिए तत्काल सहायता और ऋण माफी को शामिल किया गया है। साथ ही जिन किसानों ने अपनी फसल खो दी है, उन्हें तत्काल मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए फसल बीमा योजना को संशोधित किया जाएगा। तीनों ही दलों की सीएमपी के पहले पैरा सेक्यूलरिज्म शब्द का इस्तेमाल दो बार है।
महाराष्ट्र में विधान परिषद के सदस्य सुभाष देसाई और एनसीपी के जयंत पाटिल ने ली शपथ। महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने ली मंत्री पद की शपथ।
उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी इस समारोह में पहुंचे हैं। साथ में उनके बेटे भी हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने में असमर्थता दिखाते हुए खेद जताया। पत्र लिखकर उद्धव ठाकरे को बधाई दी।