देशप्रमुख समाचारराज्‍य

मध्यप्रदेश की युवा नीति से सशक्त होंगे प्रदेश के युवा

खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया

Story Highlights
  • हर कार्य क्षेत्र के युवाओं से भी सुझाव लें- मंत्री श्री सारंग युवा नीति युवाओं में नागरिकता के गुणों का विकास करेगी: मंत्री डॉ. मोहन यादव 11वीं-12वीं के स्कूली बच्चों के बीच हों युवा नीति का संवाद: स्कूल शिक्षा मंत्री श्री परमार राज्य युवा नीति की पहली मंत्री समूह की बैठक सम्पन्न

हर कार्य क्षेत्र के युवाओं से भी सुझाव लें- मंत्री श्री सारंग
युवा नीति युवाओं में नागरिकता के गुणों का विकास करेगी: मंत्री डॉ. मोहन यादव
11वीं-12वीं के स्कूली बच्चों के बीच हों युवा नीति का संवाद: स्कूल शिक्षा मंत्री श्री परमार
राज्य युवा नीति की पहली मंत्री समूह की बैठक सम्पन्न

 

मध्यप्रदेश के युवाओं को सशक्त करने और उनकी क्षमताओं को अनलॉक करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में राज्य युवा नीति तैयार की जा रही है। इस संबंध में शनिवार को खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में राज्य युवा नीति के लिए गठित मंत्री समूह की बैठक हुई। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपस्थित थे।

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि राज्य युवा नीति का मुख्य उद्देश्य एक ऐसी सशक्त और सक्षम पीढ़ी तैयार करना है जो ना सिर्फ भावी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो बल्कि उनमें सामाजिक मूल्यों की भावना भी जाग्रत हो। उन्होंने कहा कि युवाओं के सुझावों से ही युवा नीति तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से युवा उत्साहित और आत्मविश्वास से परिपूर्ण होंगे और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझेंगे। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि खेल नीति के कंपोनेंट्स को भी युवा नीति में शामिल करें।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने कहा कि युवा नीति के संबंध में हर कार्य क्षेत्र के युवाओं से सुझाव लिए जाएं। उन्होंने कहा कि युवा नीति के निर्धारित कार्य क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार के अलावा कला साहित्य, संस्कृति, विरासत, पर्यावरण सुरक्षा और खेल जैसे विषयों का समावेश है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य युवा नीति का उद्देश्य युवाओं के कौशल को विकसित कर एक सफल कार्यबल को तैयार करना है, जो राज्य की अर्थ-व्यवस्था को विकसित करने की दिशा में स्थायी योगदान देंगे। नई युवा नीति तैयार करने के लिए युवाओं के बीच अलग-अलग स्तर और विषयों पर संवाद स्थापित किए जाएं।

स्कूल शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री परमार ने कहा कि 11वीं और 12वीं कक्षा के स्कूली बच्चों के बीच युवा नीति का संवाद हो।

प्रमुख सचिव खेल श्रीमती दीप्ती गौड मुखर्जी ने मंत्री समूह को मध्यप्रदेश युवा नीति निर्धारण के लिए अब तक की गई पहल और युवा नीति के विज़न और उद्देश्य की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्री मनु श्रीवास्तव, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के सीईओ श्री प्रतीक हजेला, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री रवि कुमार गुप्ता के साथ विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button