देशप्रमुख समाचारराज्‍य

महाराष्ट्र में तीनों पार्टियों के पास 154 विधायकों का समर्थन, भाजपा को करारा जवाब देंगे: कांग्रेस

महाराष्ट्र में तीनों पार्टियों के पास 154 विधायकों का समर्थन, भाजपा को करारा जवाब देंगे: कांग्रेस
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय की ओर से महाराष्ट्र मामले पर फैसला मंगलवार सुबह तक के लिए सुरक्षित रखे जाने के बाद कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि उसके और साथी दलों के पास 154 विधायकों का समर्थन है और विधानसभा के पटल पर भाजपा एवं उप मुख्यमंत्री अजित पवार को करारा जवाब दिया जाएगा। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वी राज चव्हाण ने यह भी कहा कि पहले अजित पवार के साथ जाकर भाजपा का समर्थन करने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कुछ विधायकों ने भी लिखित हलफनामा दिया है कि वे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनने वाली कांग्रेस-शिवसेना-राकांपा सरकार का समर्थन करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में एक नाजायज सरकार और नाजायज मुख्यमंत्री बने हुए है। हम चाहते हैं कि 24 घंटे के अंदर बहुमत साबित करने के लिए कहा जाए जैसा कि कर्नाटक और उत्तराखंड में हुआ था।’’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने दोनों पक्षों की बहस सुनी। हमने फिर दोहराया कि महाराष्ट्र में प्रजातंत्र की हत्या हुई है। भाजपा और अजित पवार की अल्पमत वाली सरकार वहां बन रही है। हमारी मांग थी कि जल्द से जल्द बहुमत साबित करने के लिए कहा जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास पूर्ण बहुमत है और 154 विधायक साथ हैं। जैसे ही कई विधायक भाजपा की गिरफ्त से छूट जाएंगे तो यह संख्या बढ़ने वाली है।’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ न्यायालय मंगलवार को सुबह फैसला सुनाएगा। शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा को विश्वास है कि महाराष्ट्र में जनमत की जीत होगी। प्रजातंत्र को रौंदने वालों और जनादेश का चीरहरण करने वालों को सदन के पटल पर करार जवाब मिलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि प्रजातंत्र और सत्य की जीत होगी।’’ गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे को लेकर शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन की याचिका पर मंगलवार को आदेश सुनाया जायेगा। इस गठबंधन ने भाजपा नेता देवेन्द्र फड़णवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फैसले को चुनौती दी है।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button