देशपर्यटनप्रमुख समाचारमनोरंजनराज्‍य

29 नवंबर,से एमपी क हनुवंतिया जिला खंडवा में जल महोत्सव का शुभारंभ

मध्यप्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर जल महोत्सव का शुभारंभ करेंगी

Story Highlights
  • मध्यप्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर 29 नवंबर, मंगलवार को दोपहर 3 बजे हनुवंतिया जिला खंडवा में जल महोत्सव का शुभारंभ करेंगी। जल महोत्सव के सातवें संस्करण में दो माह 29 जनवरी तक वाटर बेस्ड एडेवंचर और साहसिक गतिविधियां होगी।

 

मध्यप्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर 29 नवंबर, मंगलवार को दोपहर 3 बजे हनुवंतिया जिला खंडवा में जल महोत्सव का शुभारंभ करेंगी। जल महोत्सव के सातवें संस्करण में दो माह 29 जनवरी तक वाटर बेस्ड एडेवंचर और साहसिक गतिविधियां होगी। शुभारंभ कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिक, प्रशानिक अधिकारी और बड़ी संख्या में पर्यटक एवं आमजन उपस्थित रहेंगे। पूर्व में यह कार्यक्रम 28 नवंबर को निर्धारित था जिसे अपरिहार्य कारणों से आगे बढ़ाया गया है।

जल महोत्सव का प्रमुख आकर्षण फ्लाइंग इन्फ्लेटेबल बोट, फ्लोटिंग वेलनेस स्पा और टेंट सिटी होंगी। साथ ही स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी, लग्‍जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विन्ग, जिप सायकल, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्‍पीड बोट, जेट स्‍काई, हॉट एयर बलूनिंग, मोटर बोट राइडिंग सहित विभिन्न एडवेंचर गतिविधियां पर्यटकों को रोमांच से भर देंगी।

टूरिज्म बोर्ड द्वारा सनसेट डेज़र्ट कैम्‍प के साथ मिलकर हनुवंतिया टापू में टेन्‍ट सिटी का संचालन किया जा रहा है। टेन्‍ट सिटी में 104 लग्‍ज़री स्विस टेन्‍ट्स के साथ साथ कॉर्पोरेट सम्मेलनों के लिए एसी सम्मेलन हॉल की सुविधा मिलेगी। केरल के प्रसिद्ध करैली समूह के द्वारा वेलनेस स्पा, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एंगलर्स की तीन दिवसीय एंगलिंग स्पोर्ट इवेंट, संगीत समारोह, पतंग उत्सव जैसी अनेक गतिविधियां पर्यटकों के मनोरंजन के लिए होगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button