देशप्रमुख समाचारराज्‍य

@PMOIndia नरेन्द्र मोदी भोपाल,नरसिंहपुर जिला पंचायत को 24 अप्रैल को करेंगे सम्मानित

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर
24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की ग्राम पंचायत पाली में होगा सम्मान समारोह

 

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले की ग्राम पंचायत पाली में मध्यप्रदेश की भोपाल एवं नरसिंहपुर जिला पंचायत को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। साथ ही देश की पुरस्कृत पंचायत राज संस्थाओं को पुरस्कार की राशि खातों में अंतरित करेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देश की पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों में किये गये कार्यों की रैंकिंग के आधार पर जिला, जनपद और ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा।

प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा मध्यप्रदेश की जिला पंचायत भोपाल एवं नरसिंहपुर को 50-50 लाख रुपये की राशि एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये जायेंगे। दोनों ही जिला पंचायतों ने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये हैं।

जिला पंचायत भोपाल ने लगातार दो वर्षों से ग्रामीण विकास में बेहतर परिणाम दिये हैं। भोपाल ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के लिये विशेष काम किये गये और स्वच्छता में यहाँ की सभी ग्राम पंचायतें स्वच्छ घोषित की गई हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन भी हुआ है। नल-जल योजना का संधारण महिला समूहों द्वारा किया जा रहा है। महिला स्व-सहायता समूह के कार्यों में जिला पंचायत भोपाल सबसे आगे है। दीदी कैफे ने पूरे देश में धूम मचाई है। माँ की बगिया की अवधारणा, जिसमें स्कूल का खुद का किचिन गार्डन होता है और बच्चों को शुद्ध आहार मिल पाता है, अत्यंत सफल है। भोपाल जिला पंचायत द्वारा प्रदेश में सबसे बेहतर काम कर सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। जिला पंचायत सभी श्रेणियों में अपने बेहतर परफार्मेंस से अव्वल बनी हुई है। जिला पंचायत भोपाल लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने के लिये देश में पिछले 2 साल की रैंकिंग में टॉप पर रही है। जिला पंचायत ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बेहतर काम करते हुए प्रदेश के साथ ही अब देश में भी अलग पहचान बनाई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button