देशप्रमुख समाचारराज्‍य

शिवराज कैबिनेट पचमढ़ी चिंतन शिविर 26-27 मार्च को कब क्या होगा जानें

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्री परिषद की विशेष मीटिंग मध्य प्रदेश के पर्यटन नगरी पचमढ़ी में 26 व 27 मार्च को होने जा रही है. इस बैठक की तैयारी में जिला प्रशासन तेजी से जुटा हुआ है. गुरुवार को कैबिनैट की बैठक को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

26 मार्च एवं 27 मार्च के चिंतन शिविर के पहले दिन -26 मार्च सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान , मंत्रीसमूह को करेंगे संबोधित

*सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः शुरू करने हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण होगा

-11:00 बजे- कन्या विवाह योजना की विस्तृत प्रक्रिया और रूपरेखा हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण होगा

-दोपहर 12:00 बजे- लाडली लक्ष्मी योजना की समिति का प्रस्तुतिरण एवम लाडली लक्ष्मी 2 पर चर्चा होगा

-12.30 दोपहर -राशन वितरण की व्यवस्था प्रभावी रूप से जनता के समक्ष रखने हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण होगा

-दोपहर 1:00 बजे- सीएम राइज स्कूल के प्रभावी प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा

-दोपहर 2.30 बजे लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं एवं परिवार कल्याण विभाग की योजना को प्रभावी तरीके से रखने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण होगा

-दोपहर 3.00 बजे- जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन और सुप्रचारित करने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण होगा।

-सायं 03.30 बजे- अनुसूचित जनजाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति

-सायं 4:00 बजे- अनुसूचित जाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति

– सायं 4.30 बजे- ओबीसी व सामान्य वर्ग के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति

-सायं-5 बजे- प्रधानमंत्री आवास के मकानों के निर्माण के सुचारू क्रियान्वयन हेतु समिति

-सायं – 05.30 – सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं की बेहतर व्यवस्था के लिए समिति

-सायं- 6:00- गोबर्धन योजना पर विचार हेतु समिति

-सायं 6:30 बजे- कर्मचारी संघों से उनकी समस्याओं पर बात करने हेतु समिति से चर्चा

-सायं-7 बजे- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का संबोधन

27 मार्च यानि दूसरे दिन -सुबह 9 बजे – 3 से 11 जनवरी में विभागीय समीक्षा बैठक में मुख्‍यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रियान्‍वयन पर चर्चा होगी ,
-प्रातः 11 बजे विभागीय कार्यों, नवाचार एवं आगामी रणनीति पर चर्चा,-दोपहर 3 बजे प्रभार के जिलों से संबंधित विषयों पर चर्चा -शाम 6.30 बजे मुख्‍यमंत्री का समापन उद्बोधन-रात 7:30 बजे मुख्‍यमंत्री द्वारा प्रेस ब्रीफ्रिंग।

आज पूरी कैबिनेट 2 दिन के चिंतन के लिए साथ में पचमढ़ी जा रही है बीच में भी हम चिंतन करते रहे है।

2 साल कोविड की भयानक लहर के कारण काफी कठिन थे लेकिन उन कठिन परिस्थितियों में कैबिनेट की पूरी टीम ने मिलकर ना केवल कोविड कहर से जनता को सुरक्षित रखने का काम किया बल्कि, प्रदेश के विकास के काम नहीं थमने दिए।

जनकल्याणकारी योजनाओं का भी बेहतर क्रियान्वयन किया लेकिन, अब हम आगे का रोड मैप बना रहे हैं आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का लक्ष्य हमारा तय है

लेकिन, एक बार फिर से जन कल्याणकारी योजनाएं जो लगातार जारी हैं उनकी हम समीक्षा करेंगे।

उन योजनाओं में कहीं सुधार की आवश्यकता होगी तो उन्हें भी तय करेंगे।
पूरी टीम एक दिशा में जनकल्याण के लिए सोचेगी, विचार करेगी।

जब विचार करते हैं और सकारात्मक दृष्टि लेकर लोक कल्याण के लिए विचार करते हैं तो, अमृत निकलता ही है।
प्रदेश के सामने कुछ समस्याएं हैं, उसके समाधान का रास्ता निकालेंगे।

एकाग्रचित्त होकर एक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक दिशा में, एक मन से, एक संकल्प के साथ हम विचार-विमर्श करेंगे।

फिर हम और तेजी से कैसे प्रदेश को विकास की राह पर ले जाएं, समाज के हर वर्ग का कल्याण कैसे करें उसकी रूपरेखा बनाएंगे। इसलिए आज हम पचमढ़ी रवाना हो रहे हैं।
हिंदुस्तान की सर्वश्रेष्ठ टीम है हमारी, कोविड के समय में जो हमने काम किया है वह अद्भुत है।

हम चिंतन बैठक में पूरे 2 साल का ऐसा रोड मैप बनाएंगे और उस पर अमल करेंगे जिसे पूरा देश देखेगा। सच में इसी भाव से हम चल रहे है।

एक आत्मनिर्भर, समृद्धि और सशक्त मध्य प्रदेश जहां जनता सुखी होगी उसी भाव से हम चल रहे हैं।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button