देशप्रमुख समाचारमनोरंजन

GIFLIF कॉमेडी और म्यूजिक फेस्ट 26-27 मार्च को

एमपीटी ड्राइव-इन-सिनेमा में आयोजन
टिकट बुकिंग www.GIFLIF.in पर

मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि कॉमेडी और म्यूजिक फेस्ट “द ग्रेट इंडियन फिल्म एण्ड लिटरेचर फेस्टिवल” 26 और 27 मार्च 2022 को किया जा रहा है। कॉमेडी, म्यूजिक और कॉप्लिमेंट्री फिल्म शो से भरा यूथ फेस्टिवल एमपीटी डीडीएक्स ड्राइव-इन-सिनेमा, भोपाल में 26 मार्च को शाम 5 बजे से और 27 मार्च को शाम 6 बजे से होगा।

एमपी टूरिज्म, मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी और व्हाइट वॉल्स मीडिया द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। देश के सुप्रसिद्ध कलाकार और म्यूजिक बैंड फेस्टिवल में जहाँ एक ओर श्री रवि गुप्ता की क्लीन कट कॉमेडी और श्री हिमांशु बाजपेयी और प्रज्ञा शर्मा की दास्तानगोई दर्शकों को हास्य के रंग में गुदगुदाते हुए सरोबार करेगी। वहीं बॉम्बे बंदूक, बल्ली मारन, चार हजारी और अग्नि जैसे प्रसिद्ध म्यूजिक बैंड दर्शकों को संगीत में झूमने को मजबूर कर देंगे। साथ ही दोनों दिन श्री एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म आरआरआर की कंप्लीमेंट्री फिल्म स्क्रीनिंग भी की जाएगी। टिकिट की बुकिंग www.GIFLIF.in पर कराई जा सकती है।

GIFLIF के पहले दिन शाम 5 बजे उद्घाटन के बाद स्टेंडअप कॉमेडियन श्री रवि गुप्ता की “मुझे कल की नहीं परसों की टेंशन है” की प्रस्तुति होगी। इसके बाद मुंबई बंदूक, फिडेल क्राफ्ट और बल्लीमारान म्यूजिक बैंड संगीतमयी प्रस्तुतियाँ देंगे। फेस्ट के अंतिम दिन सुप्रसिद्ध कॉमेडियन श्री हिमांशु बाजपेई और प्रज्ञा शर्मा की “दास्तान मैंगो पीपल की” कॉमिकल स्टोरी दर्शकों को गुदगुदाएगी। साथ ही मशहूर म्यूजिक बैंड चार हजारी, कनिष्क सेठ ट्रियो और अग्नि बैंड की धुनें दर्शकों के पैरों को झूमने पर मजबूर करेगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button