गूगल मैप में आया ट्रांसलेशन फीचर
गूगल मैप में आया ट्रांसलेशन फीचर
किसी नए शहर या नई जगह में घूमना और उसके बारे में जानना एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है, लेकिन अगर आपको स्थानीय भाषा न आती हो तो आपको थोड़ी मुश्किल हो सकती है। गूगल मैप ने स्थानीय भाषा की समस्या को सुलझाने के लिए ट्रांसलेशन फीचर लॉन्च किया है।
गूगल ने कहा, किसी दूसरे देश में जाने पर यदि आपको वहां की भाषा नहीं आती हो तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसी टैक्सी ड्राइवर को अपनी बात या दिशाएं न समझा पाना काफी परेशान करने वाला होता है। गूगल मैप और गूगल ट्रांसलेट को मिलाकर यह ट्रांसलेशन फीचर बनाया गया है।
इस फीचर के तहत आपका फोन आपको स्थानीय भाषा में बोलकर बताएगा कि आपको कौन-सी जगह जाना है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए गूगल मैप में प्लेस नेम और एड्रेस के पास में मौजूद न्यू स्पीकर बटन को दबाना होगा और गूगल मैप बोलकर बताएगा कि यह कौन-सी जगह है।