देशप्रमुख समाचारराज्‍य

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के लिए 4518 विधायकों ने प्रश्न लगाये

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के लिए 4518 विधायकों ने प्रश्न लगाये
7 मार्च सोमवार से शुरू होगा सत्र

एमपीपोस्ट, 06 मार्च 2022 ,भोपाल। बजट सत्र 2022 में इस बार कुल 4518 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। जिसमे तारांकित 2258 प्रश्न और अतारांकित 2260 प्रश्न हैं। मा. सदस्यों द्वारा 2267 प्रश्न ऑफलाइन लगाए । इस सत्र में अभी तक का सबसे ज्यादा 86 मा. सदस्यों ने कुल 2251 प्रश्न ऑनलाइन लगाए हैं जो कि कुल प्रश्न के करीबन 50% हैं। जिसमे 12 विधायक ऐसे हैं जिनने पूरे 100% प्रश्न ऑनलाइन लगाए हैं।

मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का बजट सत्र सोमवार, 7 मार्च से आरंभ होकर शुक्रवार, 25 मार्च 2022 तक चलेगा। इस उन्नीस दिवसीय सत्र में सदन की तेरह बैठकें होंगी।

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में कुल 4518 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 212, स्थगन प्रस्ताव की 4,अशासकीय संकल्प की 42, तथा शून्यकाल की 57 सूचनाएं प्राप्त हुई है. अध्यादेश की भी 02 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का एकादश सत्र होगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button