मध्यप्रदेश विधानसभा की पिछड़ा एवं अजा-अजजा वर्ग कल्याण समितियों की बैठक हुई वंचित वर्ग को अधिकार दिलाने में समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका – स्पीकर,मध्यप्रदेश विधानसभा,गिरीश गौतम
मध्यप्रदेश विधानसभा की दो नवगठित समितियों – पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण संबंधी समिति की बैठक बुधवार,02,फरवरी 2022 को मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम की उपस्थिति में विधानसभा के समिति कक्ष क्रमांक 1 में संपन्न हुई। इसके साथ ही अध्यक्ष ने समस्त समितियों के सभापतियों के साथ वर्तमान वित्तीय वर्ष के लंबित कार्यों एवं आगामी वर्ष के कार्यों की रूपरेखा पर मंत्रणा भी की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण, उनके अधिकारों के संरक्षण एवं शासन-प्रशासन में उनकी सहभागिता बढ़ाने में इन समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि ये समितियां अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की ऐसी जातियां या व्यक्ति जो कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं, प्रदत्त आरक्षण एवं अन्य सुविधाओं से वंचित है उनहें उनके समग्र अधिकार प्रदान कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगी।