Uncategorizedदेशप्रमुख समाचारराज्‍य

जरूरत के समय सहयोग करना ही कर्त्तव्य पालन- मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल

जरूरतमंद की सहायता परम-धरम : राज्यपाल श्री पटेल
समामेलित विशेष निधि की 21वीं वार्षिक बैठक सम्पन्न

मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि जरूरतमंद की समय पर सहायता परम-धरम है। उन्होंने कहा कि कर्त्तव्य की जानकारी अधिकांश को होती है, जरूरी है कि आचरण में कर्त्तव्य का पालन हो। उन्होंने कहा कि मातृ-भूमि की सेवा में मृत्यु और सारे जीवन के संघर्ष को सहर्ष स्वीकार करने वाले शहीदों, वीरों और उनके आश्रितों की सेवा और संरक्षण समाज की जिम्मेदारी है।

राज्यपाल श्री पटेल आज राजभवन में समामेलित विशेष निधि की 21वीं वार्षिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सर्वसम्मति से भूतपूर्व सैनिकों और सैनिक आश्रितों को मिलने वाली आर्थिक सहायता एवं छात्रवृत्ति की विभिन्न योजनाओं की अधिकतम राशि में इस वित्तीय वर्ष से वृद्धि का निर्णय लिया गया। वृद्धि सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा गठित समिति की अनुशंसा के आधार पर की जाएगी।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि शहीदों, वीर सैनिकों और उनके आश्रितों की जरूरतों के समय सहयोग करना सैनिक कल्याण बोर्ड का मूल दायित्व है। बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं से भूतपूर्व सैनिकों और शहीदों के आश्रितों को लाभान्वित करने के प्रयासों पर विशेष ध्यान दिया जाए। योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रकृति द्वारा निर्मित सभी जीव-जंतुओं में केवल मानव ही है जो पिछड़े, वंचितों की मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि कार्य करने के परिणाम कार्य की भावना पर निर्भर करते हैं। संवेदनशीलता के साथ किया गया कार्य ही आत्म-संतोष देता है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि बोर्ड द्वारा निरंतर सैनिक कल्याण कार्यों को और अधिक बेहतर बनाते हुए उनका मॉडल प्रस्तुत करेगा।

अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह डाँ. राजेश राजोरा, सेना के मध्य भारत एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिग लेफ्टिनेंट जनरल श्री एस. मोहन, सचिव वित्त श्री अजीत कुमार, भूतपूर्व सैन्य अधिकारी केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा नामित मेजर जनरल सेवा निवृत्त पी.एन. त्रिपाठी, सेवा निवृत्त कैप्टन भारतीय नोसेना सतीश यादव, संचालक सैनिक कल्याण बोर्ड सेवा निवृत्त ब्रिगेडियर अरुण सहगल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राज्यपाल श्री पटेल ने 1 लाख रुपये से अधिक के दानदाताओं क्षेत्रीय प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सागर श्री एस.के. सिन्हा, वीर माता श्रीमती निर्मला शर्मा, श्रीमती रीता मित्रा, प्रोडक्ट मैनेजर टोलवेज प्रायवेट लिमिटेड नरसिंहपुर श्री हरप्रीत सिंह, बद्रिका मोटर्स श्री सुनील सिंह, सेवा निवृत्त कर्नल जनरल मैनेजर जे.पी. थर्मल पॉवर प्लांट बीना सी.एल. फोतेदार, सेवा निवृत्त प्रबंधक भारत ओमान रिफाइनरी बीना मेजर प्रशांत रघुवंशी, अध्यक्ष मध्यप्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति को प्रशस्ति-पत्र, स्मृति प्रतीक से सम्मानित किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button