कारोबारदुनियादेशप्रमुख समाचारराज्‍य

मध्यप्रदेश मंडप में प्रदेश की निवेश क्षमता का पूर्ण प्रदर्शन

मध्यप्रदेश वैश्विक व्यापार के साथ साझेदारी को तैयार : मुख्यमंत्री श्री चौहान का ट्वीट

दुबई में एक्सपो 2020 में मध्यप्रदेश का मंडप प्रदेश के फोकस क्षेत्रों और सांस्कृतिक विरासत में अपनी व्यावसायिक क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक्सपो में मध्यप्रदेश सप्ताह में राज्य के लिए व्यावसायिक संभावनाओं पर चर्चा करने और कपड़ा निर्माण, वस्त्र, ऑटोमोबाइल, ईवी, खाद्य प्र-संस्करण, फार्मास्यूटिकल्स, आईटी सहित प्रमुख क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर चर्चा करने के लिए विभिन्न बैठकें होंगी।

एक्सपो के दौरान मध्यप्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में राज्य का प्रतिनिधि-मंडल, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और प्रदान करने के उद्देश्य से नए निवेश, नई प्रौद्योगिकियों, राज्य में लाभकारी रोजगार प्रदाय करने के लिए नई परियोजनाओं को लाने के लिए उद्योग घरानों और उद्योग संघों के साथ बातचीत करेगा।

एक्सपो-2020 में प्रदेश की भागीदारी पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक ट्वीट में कहा: “संसाधनों की प्रचुरता, कुशल प्रतिभा और शांतिपूर्ण वातावरण हमारे मध्य प्रदेश को प्र-संस्करण, इंजीनियरिंग और विनिर्माण उद्योगों में अग्रणी और निवेशकों के लिए एक पसंदीदा स्थान बनाता है। हम अपने राज्य में वैश्विक औद्योगिक नेताओं के साथ साझेदारी करने के लिए तैयार हैं।

दुबई एक्सपो-2020 में मध्यप्रदेश मंडप का शुभारंभ करते हुए, औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा “एक्सपो 2020 में हम अपनी ताकत प्रदर्शित करना चाहेंगे। मध्य प्रदेश न केवल प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है, बल्कि तकनीकी रूप से सबसे अच्छी प्रशिक्षित जनशक्ति में से एक है, हमारा राज्य। व्यापार करने में आसानी के मामले में राज्य को चौथा स्थान दिया गया है और हमारे क्षेत्र जैसे लाजिस्टिक्स, पर्यटन, ऑटोमोबाइल, हाइड्रोजन ऊर्जा और टेक्सटाइल, निवेश का एक बड़ा दायरा प्रदान करते हैं। मंत्री श्री दत्तीगाँव ने आगे कहा कि “हम खुले हाथों से दुनिया का स्वागत करते हैं ताकि राज्य की संभावनाओं का पता लगाया जा सके। हम क्षमता वाले सौहार्दपूर्ण लोग हैं। हम अपने भागीदारों के साथ विकास करना चाहते हैं। तो चलिए इसे शानदार बनाते हैं।”

मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि-मंडल संयुक्त अरब अमीरात सरकार की वार्षिक निवेश बैठक (एआईएम) के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेगा, जो प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए दुनिया का अग्रणी मंच है। प्रतिनिधि-मंडल के सदस्य अबू धाबी चेंबर ऑफ कॉमर्स, शारजाह चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड पीपल ऑफ इंडियन ओरिजिन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीआईओसीसीआई) से भी मिलेंगे। इसके अलावा दुबई, शारजाह और अबू धाबी के विभिन्न प्रमुख कार्पोरेटस के साथ बैठकें करेंगे।

मध्यप्रदेश सरकार अप्रयुक्त क्षमता का पता लगाने के लिए उद्योगों के साथ मिलकर सक्रियता से काम कर रही है। सरकार उद्योग और जनता के लिए अन्य सुविधाओं के साथ-साथ नए सुधार, प्रौद्योगिकियाँ, व्यवसाय करने में आसानी ला रही है।

दुबई एक्सपो 2020 में मध्य प्रदेश सप्ताह में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन श्री संजय कुमार शुक्ला, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम श्री जॉन किंग्सली और प्रबंध संचालक एमपीएसईडीसी श्री नंदकुमारम और श्री अनुराग वर्मा, कार्यकारी निदेशक एमपीआईडीसी श्री रोहन सक्सेना, कार्यकारी निदेशक एमपी औद्योगिक देव कॉर्प श्री प्रशांत सिंह बघेल और श्री राम कुमार तिवारी उप संचालक, एमपी पर्यटन बोर्ड मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि मंडल में शामिल है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button