देशप्रमुख समाचारराज्‍य

मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में 12 लाख श्रमिकों को रोजगार- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

श्रमिकों को 802 करोड़ के पारिश्रमिक का भुगतान
केन्द्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में नई दिल्ली में नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में नई दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक में नक्सलवाद प्रभावित सभी राज्यों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नियंत्रण और विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि वर्ष 2020-21 में नक्सल प्रभावित जिलों में 12 लाख श्रमिकों को रोजगार प्रदान कर 802 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विगत 5 वर्ष में 375 करोड़ रुपये के अधोसंरचनात्मक निर्माण कार्य कराये गये हैं। इसके अतिरिक्त ईनामी नक्सली मुठभेड़ में मारे गये हैं और गिरफ्तारी भी की गई है।

बैठक में केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह, जनजातीय मामलों के मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, दूरसंचार, सूचना-प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय भी उपस्थित थे। बैठक में बिहार, ओडिसा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और झारखण्ड के मुख्यमंत्री और आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और केरल के वरिष्ठ अधिकारी, केन्द्रीय गृह सचिव, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शीर्ष अधिकारी और केन्द्र तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को निरंतरता

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में अवगत कराया कि प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलवाद को नियंत्रित करने के लिये सशस्त्र कार्यवाही करने के साथ ही निरंतर विकासात्मक कार्य कराये जा रहे हैं। प्रभावित क्षेत्र में लोगों को वृहद स्तर पर मनरेगा अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। मनरेगा के 12 लाख श्रमिकों को रोजगार प्रदान करते हुए 2020-21 की एक वर्ष की अवधि में ही 802 करोड़ 57 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। विगत 5 वर्ष की अवधि में राज्य ने अपने स्रोतों से 375 करोड़ रुपये व्यय कर 430 किलोमीटर सड़कें एवं 14 पुल निर्मित किये हैं। इसके अतिरिक्त मध्य्प्रदेश रूरल कनेक्टिविटी योजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 72 करोड़ के व्य्य से 1405 किलोमीटर की सड़कें नक्स ल प्रभावित जिलों में बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यमप्रदेश में पूर्व में निरस्तज वन अधिकार दावों पर पुनर्विचार करते हुए 34 हजार पट्टे जनजाति भाई-बहनों को दिए गए हैं।

जनजातियों के आर्थिक सशक्तीकरण के कार्य निरंतर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में जनजातियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। अनुसूचित जनजाति ऋण विमुक्ति अधिनियम-2020 पारित किया है, जिससे अनुसूचित क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को नियम विरूद्ध दिए गए ऋण अपने आप माफ हो गए हैं। राज्यत में पेसा कानून को चरणबद्ध रूप से लागू करने का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। “ग्राम न्यासयालयों” को सशक्तल करने की दिशा में राज्यज के नियमों में संशोधन किया जाएगा। देवारण्य” योजना के तहत अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में औषयधियों के उत्पाजदन की तकनीक और उनके लिए बाजार लिंकेज उपलब्धअ कराई जा रही है। वन विभाग के माध्य्म से संचालित गतिविधियों से बालाघाट, मण्ड ला एवं डिंडौरी जिले में रोजगार सृजित हुआ है।

प्रभावित क्षेत्रों में रोजगार की उपलब्धता पर फोकस

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि बालाघाट, मण्डपला, डिंडोरी जिलों में 23 हजार 113 महिला स्वर-सहायता समूह बनाकर समूहों से 2 लाख 74 हजार परिवारों को जोड़ा गया है। ये समूह उन्नरत खेती, पशुपालन उत्पाटदों के विपणन के साथ गैर कृषि क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं। प्रदेश की उद्योग मित्र नीति के फलस्वपरूप बालाघाट, मण्डथला और डिंडोरी में रोजगार मेलों तथा स्वद-रोजगार योजनाओं से एक अप्रैल, 2020 से अब तक 10 हजार 341 व्य क्तियों को रोजगार मिला है। बालाघाट में 18 अगस्त0, 2021 को आयोजित इन्वेस्टर मीट में 16 उद्योगपतियों ने 2800 करोड़ के निवेश पर सहमति जताई है। इससे क्षेत्र के 4000 व्यआक्तियों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही 54 एमएसएमई इकाइयों में लगभग 300 करोड़ के निवेश पर भी सहमति व्यरक्तग की गई।
पुलिस बल की कार्यवाही के अच्छे परिणाम
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में बताया कि ट्राईजंक्शईन में तीनों राज्‍यों के पुलिस बल की संयुक्ती कार्यवाही के अच्छेत परिणाम आए हैं। सर्च ऑपरेशन एवं एरिया डॉमिनेशन बढ़ाया गया है। नक्स‍ली दस्ताेवेजों और गिरफ्तार नक्स्लियों की पूछताछ से स्प़ष्टक हुआ है कि ठेकेदारों से पहुँचने वाली करोड़ों रुपये की राशि नक्सगलियों तक नहीं पहुँच सकी। मुख्यमंत्री ने बताया कि विगत 3 वर्षों में मध्याप्रदेश पुलिस ने 7 नक्सचलियों को मारने और 3 नक्सदलियों की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button