देशप्रमुख समाचारराज्‍य

समय पर मिल जाएं अनुकम्पा नियुक्तियाँ, मिशन मोड में कार्य करें दर्द बड़ा है, सरकार आपके साथ खड़ी है – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना में 454 नियुक्ति-पत्र वितरित किए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हमने अपने कई कर्मचारी साथियों को खो दिया है। दर्द बड़ा है, हम अपने दिवंगत साथियों को वापस तो नहीं ला सकते, परन्तु उनके परिजनों को हरसंभव सहायता देंगे। सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के हितग्राहियों को संबोधित कर रहे थे। योजना के 454 हितग्राहियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना में राज्य शासन के सभी स्थाईकर्मी, तदर्थ, कार्यभारित, आकस्मिकता, दैनिक वेतनभोगी, संविदा, आउटसोर्स कर्मचारियों की कोरोना में मृत्यु होने पर उनके परिजन को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा रही है। सभी कलेक्टर यह सुनिश्चित कर लें कि पात्र व्यक्तियों को समय पर नियुक्ति-पत्र मिल जाए, उन्हें भटकना न पड़े।

इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार आदि उपस्थित थे। उपस्थित सभी जिलों के एन.आई.सी. केन्द्रों से मंत्रीगण, अधिकारी तथा योजना के हितग्राही वर्चुअली सम्मिलित हुए।

1593 आवेदन प्राप्त

योजना में अभी तक कुल 1593 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से 454 को नियुक्ति-पत्र दिए गए हैं। शेष की प्रक्रिया जारी है। इंदौर में सर्वाधिक 27, मंदसौर में 26, भोपाल में 22, होशंगाबाद में 21 तथा शाजापुर में 18 नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी शुभकामनाएँ

नियुक्ति-पत्र प्राप्त करने के बाद हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शुभकामनाएँ दीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष इंदौर में सुश्री निधि अहिरवार, श्री आशुतोष, श्री कुशल और श्री सतीश को, बालाघाट में श्री प्रखर, श्री आनंद और श्री वैभव को, रतलाम में श्री आशुतोष, श्री नवीन और श्री अमित को, भोपाल में सुश्री पिंकी विश्वकर्मा, सुश्री नेहा शर्मा, श्री आदित्य और श्री प्रिंस साहू को, डिंडौरी में सुश्री राची, श्री प्रकाश परते, सुश्री राजेश्वरी, श्री कुलदीप उइके और श्री आदित्य को, होशंगाबाद में सुश्री ज्योति प्रजापति, श्री प्रफुल्ल, श्री अमन, सुश्री मंजू उइके और श्री गणेश नागर को, सागर में सुश्री सरिता, श्री दीपक जाटव, श्री नमन गौतम और श्री अतुल को, सीधी में श्री त्रिपुरारी, श्री कार्तिकेय, श्री अभय पाण्डे और सुश्री दिव्या नामदेव को, शहडोल में श्री सोनू केवट, श्री रावेन्द्र कुमार, श्री योगेन्द्र सिंह, श्री रामजी कुशवाह और सुश्री मालती को, ग्वालियर में सुश्री श्रद्धा दोहरे, श्री अभिमन्यु, श्री अजय, श्री रवी, श्री मनीष गेहलोत और श्री शुभम को तथा शाजापुर में श्री मयंक को नियुक्ति-पत्र प्रदान‍ किए गए।

मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना

राज्य के किसी शासकीय सेवक या सेवायुक्त की कोरोना के कारण मृत्यु होने पर उसके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना लागू की गई है। योजना के अंतर्गत आवेदकों की सुविधा के लिए एमपी ई-सर्विस पोर्टल services.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गई है। राज्य के समस्त नियमित स्थाईकर्मी/कार्यभारित और आकस्मिकता से वेतन पाने वाले/दैनिक वेतनभोगी/तदर्थ/संविदा कलेक्टर दर पर कार्यरत सेवक तथा विभागों द्वारा ऑउटसोर्स सेवा के माध्यम से लिए गए सभी कर्मी इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं। योजना की अवधि 1 मार्च 2021 से 30 जून 2021 तक रखी गई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button