देशप्रमुख समाचारमहत्वपूर्ण आलेखराज्‍यसेहत

कोल इंडिया देश के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को को नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड ने ऑक्सीजन संयंत्रों के लिए राशि भेंट की

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आज मंत्रालय में नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, सिंगरौली, मध्यप्रदेश के प्रतिनिधियों ने ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए कुल 11 करोड़ 75 लाख रूपये के चेक भेंट किए। सी. एस. आर. फंड के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग को पाँच ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए 10 करोड़ रूपये और एम्स भोपाल को ऑक्सीजन संयंत्र के लिए एक करोड़ 75 लाख रुपये की राशि दी गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों से चर्चा के दौरान कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड कॉर्पोरेशन सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत देश में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। इन कार्यों में मध्यप्रदेश सरकार का सदैव सहयोग रहेगा।

सिंगरौली में माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज

मुख्यमंत्री श्री चौहान को नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी श्री प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि वे सरकार के सहयोग से और सीएसआर फंड से सिंगरौली में माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज खोलना चाहते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इसमें मध्यप्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी।

माइनिंग की गई जमीनों का सुधार कार्य भी

मुख्यमंत्री श्री चौहान को नॉर्दर्न कोल फील्ड के अधिकारियों ने बताया कि सिंगरौली में उनके द्वारा माइनिंग की गई जमीनों का सुधार कार्य भी किया जा रहा है। वहाँ हवाई अड्डे के लिए भी कार्य किया जा रहा है। संस्थान सीएसआर फंड से प्रतिवर्ष 100 करोड़ रूपये के कार्य करवाता है।

5 मेडिकल कॉलेजों में लगेंगे संयंत्र

कोविड-19 आपदा में स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढाँचे को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के उद्देश्य से यह योगदान किया गया है। सामाजिक दायित्व के तहत की गई इस पहल से भोपाल, इंदौर, रीवा,जबलपुर और सागर के मेडिकल कॉलेजों में 15 सौ एलपीएम क्षमता के पाँच पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जायेंगे। वहीं एम्स अस्पताल भोपाल में भी एक ऑक्सीजन संयंत्र लगाया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button