मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
कुल मरीज 21495
एमपीपोस्ट, 20 मई, 2021,भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना अन्तर्गत प्रदेश के शासकीय अस्पतालों,कोविड केयर सेन्टर में प्रदेश का कोई भी नागरिक भर्ती होकर निःशुल्क इलाज करा सकता हैं। इस कम्पोनेन्ट के तहत आज दिनांक की स्थिति में 13 हजार 785 मरीज उपचाररत हैं।
प्रदेश के चार जिलों इन्दौर, भोपाल, देवास, उज्जैन के प्राइवेट चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पतालों में अनुबंधित बिस्तरों पर प्रदेश का कोई भी नागरिक भर्ती होकर निःशुल्क उपचार करा सकता हैं। इस कम्पोनेन्ट के तहत आज दिनांक की स्थिति में 2 हजार 307 मरीज उपचाररत हैं।
समस्त आयुष्मान से सम्बद्ध अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड की पात्रता रख वाले परिवार के सभी सदस्यों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा हैं। इस कम्पोनेन्ट के तहत आज की स्थिति में 5 हजार 403 मरीज उपचाररत हैं।