एमपी की मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना 5 अप्रैल को लाँच होगी

– आयुक्त उद्योग और एमएसएमई सचिव मध्यप्रदेश शासन श्री पी. नरहरि

एमपीपोस्ट, 31 मार्च 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना लाँच करेंगे। युवाओं को रोजगार सम्पन्न बनाने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ अपरान्ह 4 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में होगा।

आयुक्त उद्योग और एमएसएमई सचिव मध्यप्रदेश शासन श्री पी. नरहरि ने बताया है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशानुरूप योजना को स्व-रोजगार फ्रेंडली बनाया गया है। इसमें युवाओं को स्वयं के रोजगार के लिए एक लाख से 50 लाख तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना की विशेषता यह है कि इसमें राज्य सरकार बैंक गारंटी के साथ 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी देगी।

Exit mobile version