5 साल की बात क्यों, हम चाहते हैं 25 साल रहे शिवसेना का CM : संजय राउत

5 साल की बात क्यों, हम चाहते हैं 25 साल रहे शिवसेना का CM : संजय राउत
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर मचे घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत लगातार बयानबाजी कर रहे है। आज उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो हमारा ही होगा। 5 साल नहीं, हम चाहते हैं कि 25 साल तक शिवसेना का सीएम हो। शिवसेना बड़ी पार्टी है, हम 50 साल से महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय हैं।

राउत से यह भी पूछा गया कि एनसीपी और कांग्रेस के साथ शिवसेना अपनी विचारधारा को कैसे संभालेगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ”क्या होती है विचारधारा। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में राज्य के हित की बात होती है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार भी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चली थी। कई विचारधारा वाले लोग उसमें एक साथ आए थे और देश को चलाया था।”

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिश में लगी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस पार्टी ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम का मसौदा तैयार कर लिया है। तीनों दलों के वरिष्ठ नेताओं की गुरुवार को हुई बैठक में इस मसौदे को मंजूरी दी गई। अब इस मसौदे को तीनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के पास भेजा जाएगा।

शिवसेना द्वारा समर्थन मांगे जाने के बाद गुरुवार को पहली बार कांग्रेस-राकांपा और शिवसेना तीनों दलों के नेताओं ने सरकार गठन के लिए चर्चा की। बैठक में महाराष्ट्र राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल, राकांपा नेता छगन भुजबल और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, माणिकराव ठाकरे और विजय वडेट्टिवार तथा शिवसेना के एकनाथ शिंदे व सुभाष देसाई शामिल हुए।

Exit mobile version