32 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में बने स्मार्ट कक्ष

32 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में बने स्मार्ट कक्ष
भोपाल। प्रदेश के 32 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है।

एकलव्य आवासीय विद्यालयों में आदिवासी छात्र-छात्राओं को सीबीएससी पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा दी जा रही है। इन विद्यालयों के बेहतर संचालन के लिये मध्यप्रदेश ट्रायबल वेल्फेयर रेसिडेंशियल एण्ड आश्रम ऐजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसायटी का गठन किया गया है। आदिमजाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम इस सोसायटी के पदेन अध्यक्ष है।

Exit mobile version