31वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से
भोपाल। प्रदेश में इस वर्ष 31वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिये संबंधित विभागों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
भारत में हर साल सड़क दुर्घटना के कारण लगभग डेढ़ लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा देते हैं या गंभीर चोटों का शिकार होते हैं। साथ ही, प्रभावित परिवार को भारी आर्थिक कठिनाई और भावनात्मक अघात का कारण बनते हैं। इसलिये इस बार लोगों को जागरूक करने के लिये सड़क सुरक्षा सप्ताह को जन-आन्दोलन बनाने अभियान के रूप में मनाया जाएगा।