देशप्रमुख समाचारमहत्वपूर्ण आलेखराज्‍यसेहत

महाअभियान के दूसरे दिन भी रिकार्ड वैक्सीनेशन : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने कोविड नियंत्रण की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलों के कोविड प्रभारी अधिकारियों से कहा है कि जिले में एक भी पॉजिटिव केस मिलता है तो पूरी गंभीरता बरती जाय और उसे होम आईसोलेशन में रखा जाए या आवश्यकतानुसार अस्पताल में इलाज कराया जाये। लापरवाही बिल्कुल भी न बरती जाय। मुख्यमंत्री श्री चौहान कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक में कोविड 19 कोर ग्रुप के प्रभारी मंत्रियों और अधिकारियों से वर्चुअली चर्चा कर रहे थे।

अभी उपलब्ध हैं वैक्सीन के 8 लाख डोज

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन भी रिकार्ड वैक्सीनेशन हुआ है। दस लाख से अधिक लोगों ने उत्साह के साथ वैक्सीन का डोज लगवाया है। यह जनता की भागीदारी एवं कोरोना के प्रति उनके दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि कल के लिए हमारे पास लगभग 8 लाख वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं। कोरोना के वैक्सीनेशन के महत्व को देखते हुए कोविड 19 के साथ वैक्सीनेशन की समीक्षा भी प्रतिदिन की जाएगी। आज सीहोर एवं राजगढ़ जिलों में वैक्सीन के अतिरिक्त डोज भी उपलब्ध कराए गए हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पॉजिटिव प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने उज्जैन, आगर मालवा, रायसेन, सागर, छिंदवाड़ा, हरदा, खरगोन, मंदसौर, रतलाम, दमोह, धार, डिण्डौरी, नरसिंहपुर सहित 17 जिलों में एक-एक और दो-दो पॉजिटिव केस मिलने पर जिला प्रभारी अधिकारियों से कहा कि इन स्थानों को चिन्हित करें और माईक्रो कन्टेन्मेंट जोन बनाकर मरीजों को आईसोलेट करें। जिन जिलों में एक भी कोरोना केस है, वहाँ भी पूरी तत्परता और गंभीरता के साथ मरीज का इलाज किया जाए। उन्होंने कहा कि एक केस भी मिलने पर मुझे उस पेशेन्ट की संपूर्ण हिस्ट्री बतायें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button