देशप्रमुख समाचारराज्‍य

नशीले पदार्थों के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को

आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण डॉ. ई. रमेश कुमार

Story Highlights
  •  मध्यप्रदेश में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून पर वॉल-पेंटिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताएँ, नुक्कड़ नाटक, मैराथन दौड़, नशामुक्ति के विरूद्ध रैली एवं मानव श्रंखला निर्माण, स्कूल-कॉलेज आदि में विषय-विशेषज्ञों और नशा/शराब की आदत से मुक्त हुए प्रभावी एवं जिम्मेदार व्यक्तियों के व्याख्यान, जन-सामान्य द्वारा नशामुक्ति के लिये शपथ-ग्रहण, कला-पथक दलों और सांस्कृतिक कला-मण्डलियों द्वारा नाटक, गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बैनर, पोस्टर, पम्पलेट से व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ जन-सामान्य को नशामुक्ति के लिये शपथ भी दिलवाई जायेगी।

 

मध्यप्रदेश में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून पर वॉल-पेंटिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताएँ, नुक्कड़ नाटक, मैराथन दौड़, नशामुक्ति के विरूद्ध रैली एवं मानव श्रंखला निर्माण, स्कूल-कॉलेज आदि में विषय-विशेषज्ञों और नशा/शराब की आदत से मुक्त हुए प्रभावी एवं जिम्मेदार व्यक्तियों के व्याख्यान, जन-सामान्य द्वारा नशामुक्ति के लिये शपथ-ग्रहण, कला-पथक दलों और सांस्कृतिक कला-मण्डलियों द्वारा नाटक, गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बैनर, पोस्टर, पम्पलेट से व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ जन-सामान्य को नशामुक्ति के लिये शपथ भी दिलवाई जायेगी।

राज्य शासन द्वारा सभी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। कार्यक्रम, नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए होंगे।

आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण डॉ. ई. रमेश कुमार ने कहा है कि दिवस मनाने का उद्देश्य उन प्रभावों को सशक्त करना है, जिनसे नशीले पदार्थों और नशीली दवाइयों से मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके। कार्यक्रमों में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, महिला-बाल विकास, नगरीय प्रशासन एवं विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पुलिस, जेल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और अशासकीय संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button