Uncategorized

24 तारीख को झाबुआ से कांग्रेस का झंडा मध्यप्रदेश की विधानसभा में लहराएगा: मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ

प्रदेश की जनता ने शिवराज सिंह को घर बैठा दिया है, इस उपचुनाव में झाबुआ की जनता भी यही करने वाली है
मुझे यकीन है कि आप मुझे मौका देंगे तो जो काम भाजपा
ने पंद्रह सालों में नही किया वो मैं तीन-चार साल में कर दिखाऊंगा
24 तारीख को झाबुआ से कांग्रेस का झंडा मध्यप्रदेश की विधानसभा में लहराएगा: मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ

भोपाल, 19 अक्टूबर 2019
झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया के पक्ष में राणापुर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि कई महीनों से मैं झाबुआ के विभिन्न क्षेत्रो मे दौरा कर रहा हूं, आपसे मिल रहा हूं, पन्द्रह सालों तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही। अभी भी मुझे आवेदन देते हैँ। कोई कहता है कि सड़क बनवा दीजिए, कोई भवन कि मांग करता है। मै तो शिवराजसिंह से पूछता हूँ, पन्द्रह साल झूठ बोला, आदत पड़ी हुई है, आदत से मजबूर हैं। शिवराज जितना झूठ बोल सकते हैं, बोल रहे हैं।कहते हैं कि कर्जा माफ नहीं हुआ, शिवराज जी पन्द्रह साल का हिसाब दो इन माताओं बहनों को। प्रदेश ने आपको घर बिठा दिया है ओर 24 तारीख को ये झाबुआ के लोग भी साबित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने यह बात आज जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर रानापुर मे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। विधानसभा उपचुनाव मे आज प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री झाबुआ से राणापुर तक रोड शो करते हुए पहुंचे। यहां कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासी सीधे-साधे, भोले-भाले है। लेकिन मूर्ख नहीं। उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से कहा कि ये समझते है पन्द्रह साल कलाकारी कर ली है, वही प्रैक्टिस में है। प्रन्द्रह साल इन्होने आपकी बात नहीं सुनी। काम नहीं करते थे। मै यहां चुनाव प्रचार मे तो जरूर आया हूं लेकिन ये मेरे झाबुआ के साथ संबंध की शुरूआत है, नाम तो होगा भूरियाजी का, काम होगा कमलनाथ का। मुझे यकीन है कि आप मुझे मौका देंगे, जो काम बीजेपी ने 15 साल में नही किया वो मैं 3 , 4 साल में कर दिखाऊँगा। आपसे रिश्ता और संबंध जोडने आया हूं। जैसे ही चुनाव खत्म होगा, मै आपके बीच आऊंगा, आपके साथ बैठूंगा। उन्होंने कहा कि नौजवानों आप सच्चाई पहचानें, मध्यप्रदेश आपका है। सच्चाई का साथ दीजिये तभी आपका भविष्य सुरक्षित है।

मुख्यमंत्री ने कहा की आज का नौजवान व्यवसाय के मौके ढूंढता है, रोजगार के मौके ढूंढता है। मैंने तो कल इंदोर में देशभर के उद्योगपतियों को बुलाया था कि आप मध्यप्रदेश मे उद्योग लगाइये, निवेश करिये। उपस्थित जनसमुदाय में मौजूद महिलाओं से मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि माताओं-बहनों, हमें सबसे ज्यादा विश्वास आप पर है। आपको अपना घर सुरक्षित रखना है, आपको अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखना है, आगे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रहना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि 24 तारीख को जब मतों की गिनती होगी, झाबुआ का, कांग्रेस का झंडा मध्यप्रदेश की विधानसभा मे लहराएगा।

सभा को प्रदेश के मंत्रीगणों सुश्री विजयलक्ष्मी साधौ, ओमकार सिंह मरकाम, कमलेश्वर पटेल, सुरेन्द्रसिंह बघेल, बाला बच्चन, कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, जोबट विधायक कलावती भूरिया ने भी संबोधित किया। सभा मे बडी संख्या मे क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button