देशप्रमुख समाचारराज्य
मध्यप्रदेश में 21 मार्च से समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों का होगा उपार्जन 31 मई तक होगी खरीदी
एमपीपोस्ट, 16 मार्च 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश में किसानों से चना, मसूर और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी 21 मार्च से प्रारंभ की जाएगी। इसके लिये कृषि विभाग द्वारा वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है।
अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजीत केसरी ने बताया कि रबी मौसम वर्ष 2021-22 में प्राइस सपोर्ट स्कीम में प्रदेश के किसानों द्वारा उत्पादित उपज की उचित दर प्राप्त करने के लिये समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है।