19 जून को होंगे राज्यसभा की 18 सीटों पर चुनाव

19 जून को होंगे राज्यसभा की 18 सीटों पर चुनाव
नई दिल्ली। अप्रैल में खाली हुईं राज्यसभा की 18 सीटों के चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव कराए जाएंगे, इन सीटों के लिए चुनाव कोरोना वायरस महामारी के कारण टाल दिए गए थे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। कोरोना संकट की वजह से टले यह चुनाव इसेसे पहले 26 मार्च को होने थे।

इन 18 सीटों में से चार-चार सीटें आंध्र प्रदेश और गुजरात से हैं। इसके अलावा झारखंड की दो सीटें हैं जबकि मध्यप्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन सीटें हैं। मणिपुर और मेघालय की एक-एक सीट के लिए भी चुनाव होंगे। आयोग ने एक बयान में कहा कि मतों की गिनती 19 जून शाम को होगी।

बता दें, अप्रैल माह में 17 राज्यों से कुल 55 सीटें राज्यसभा से खाली हुईं थीं। जिसके लिए चुनाव आयोग ने फरवरी में चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। मार्च में 10 राज्यों से कुल 37 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। शेष 18 सीटों पर अब 19 जून को चुनाव होंगे।

Exit mobile version