12वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को, मध्यप्रदेश में कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाने का निर्णय
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाया जायेगा।
12वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल होंगे। राज्यपाल श्री पटेल युवा मतदाताओं को इपीक कार्ड का वितरण करेंगे। मतदान की अनिवार्यता विषय पर महाविद्यालय स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र का वितरण भी किया जायेगा। राज्यपाल द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलायी जायेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया जायेगा।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री धरणेन्द्र कुमार जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल श्री संजय श्रीवास्तव, सहायक नोडल अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव एवं उच्च शिक्षा तथा जनसम्पर्क के अधिकारी उपस्थित थे।
—