स्वीप प्लान के अंतर्गत कराई जा रही साप्ताहिक गतिविधियां
भोपाल । संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मोहित बुंदस ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप कैलेण्डर एवं स्वीप प्लान के अंतर्गत स्वीप गतिविधियां कराई जा रही हैं। इसमें जागरूकता वाहन, ऑटो-रिक्शा, दीवार लेखन, फ्लेक्स, होर्डिंग एवं अन्य प्रचार-प्रसार की साप्ताहिक गतिविधियां शामिल हैं।
अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32-अशोकनगर में 190 जागरूकता वाहन, 8 ऑटो-रिक्शा, 1850 दीवारों पर लेखन, 120 फ्लेक्स और 82 होर्डिंग्स लगाये गये हैं। साथ ही अन्य गतिविधियों में 240 मुनादी, 190 रैलियां, 120 मेंहदी प्रतियोगिताएं कराई गई। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34-मुंगावली में 150 जागरूकता वाहन, 6 ऑटो-रिक्शा, 1610 दीवारों पर लेखन, 90 फ्लेक्स और 60 होर्डिंग्स लगाये गये। साथ ही अन्य गतिविधियों में 210 मुनादी, 160 रैलियां एवं 90 मेंहदी प्रतियोगिताएं कराई गई।