प्रमुख समाचार

स्वच्छता कार्य में कोताही न बरती जाए : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

भोपाल । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि शहर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। डोर-टू-डोर कचरा प्रबंधन की सतत मॉनीटरिंग हो और शहर साफ-सुथरा रहे, इसके लिये अधिकारी विशेष निगरानी करें। मंत्री श्री तोमर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट ग्वालियर में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से शहर की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में चर्चा करते हुए यह निर्देश दिए हैं।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर विकास के लिये सभी को एकजुट होकर कार्य करने पर जोर दिया। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि शहर में स्वच्छता के कार्य में लगी कंपनी अपनी पूरी क्षमता के साथ स्वच्छता का कार्य करे। शहर के सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा वाहन के माध्यम से प्रतिदिन कचरे का कलेक्शन और निष्पादन हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कंपनी अगर कार्य नहीं कर रही है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने चर्चा के दौरान कहा कि शहर की स्वच्छता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। स्वच्छता के कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि कोविड-19 के कारण छोटे व्यवसाय करने वाले दुकानदार परेशान हैं। शासन द्वारा इनकी मदद के लिये 10 हजार रूपए का ब्याज मुक्त ऋण प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में दिया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से कहा कि विभिन्न बैंकों के माध्यम से छोटे-छोटे व्यवसाइयों के ऋण प्रकरण तत्परता से स्वीकृत हों ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button