स्मार्ट सिटी एरिया के लिये स्पष्ट विस्थापन प्लान बनाएं : मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह
स्मार्ट सिटी एरिया के लिये स्पष्ट विस्थापन प्लान बनाएं : मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह
भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने स्मार्ट सिटी एरिया में चल रहे कार्यों के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि स्मार्ट सिटी एरिया के लिये स्पष्ट विस्थापन प्लान बनाएं। इस क्षेत्र की दुकानों के लिये जगह भी निर्धारित करें। विस्थापन एक बार ही होना चाहिये। जनसम्पर्क और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि 10 दिन में विस्थापन प्लान बन जाना चाहिये। मंत्रीद्वय ने पलाश होटल के सामने, इंदिरा मार्केट जवाहर चौक और बोलेवर्ड स्ट्रीट में कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों और रहवासियों से भी चर्चा की।
प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे ने बताया कि दुकानदारों के लिये स्मार्ट सिटी के आसपास ही जगह चिन्हित की जाएगी। किराये की दुकानों और लीज पर ली गई दुकानों के लिये अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान आयुक्त नगरपालिक निगम श्री विजय दत्ता, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री दीपक सिंह, पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह गुड्डू चौहान, श्री अमित शर्मा, श्री मोनू सक्सेना और श्रीमती शाविस्ता ज़क़ी तथा अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।