स्थापना दिवस पर कृषि मंत्री श्री यादव ने रतलाम में किया ध्वजारोहण
स्थापना दिवस पर कृषि मंत्री श्री यादव ने रतलाम में किया ध्वजारोहण
करोड़ों की लागत के निर्माण कार्यों का किया भूमि-पूजन
भोपाल। मध्यप्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने आज मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रभार के जिले रतलाम में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मंत्री श्री यादव ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर अनुसूचित जाति कल्याण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की तथा बस्ती विकास के 15 कार्यों और पंप कनेक्शन के 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी। इसके बाद उन्होंने रतलाम तथा नामली कृषि उपज मण्डियों में मुर्हूत सौदे की पूजा कर खरीदी कार्य का शुभारंभ किया।
17 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
कृषि मंत्री श्री यादव ने रतलाम शहर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत 15 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत के 6 विकास कार्यों तथा 72 लाख 68 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले वुमन स्पोर्टस् काम्प्लेक्स का भूमि-पूजन किया।
मंत्री श्री यादव ने ग्राम पलदूना में 25 लाख रूपये लागत की सीसी रोड तथा ग्राम अंबोदिया में 10 लाख रूपये का सामुदायिक भवन, तीन लाख रूपये का श्मशान शेड, दो लाख रूपये की स्कूल तार फेंसिंग तथा पाँच लाख रूपये लागत की सीसी रोड का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक आलोट श्री मनोज चावला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमेश मेड़ा, कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, एसपी श्री गौरव तिवारी, विधायक रतलाम शहर श्री चैतन्य कश्यप सहित जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित थे।