प्रमुख समाचार

सोशल डिस्टेंसिंग मापदंड का पालन सुनिश्चित करें : मुख्य सचिव श्री रेड्डी

भोपाल । मुख्य सचिव श्री एम. गोपाल रेड्डी ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग मापदंड का पालन कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये समस्त सामूहिक एवं सार्वजनिक गतिविधियों, कृषि उपज मंडियों और उपार्जन केन्द्रों, ग्रामीण तथा नगरीय हाट-बाजारों और समस्त सब्जी मंडियों सहित धार्मिक, सामाजिक, पारंम्परिक साहित्यिक, खेलकूद और सांस्कृतिक आयोजनों से संबंधित गतिविधियों के सुनियोजित विनियमन के संबंध में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आदेश जारी किये गये हैं । श्री रेड्डी ने कहा है कि जिला स्तर पर इन बिन्दुओं का पालन सुनिश्चित किया जाये । मुख्य सचिव नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेश में जारी गतिविधियों की मंत्रालय में वीडियो कॉफ्रेंस द्वारा समीक्षा कर रहे थे।

वीडियो कॉफ्रेंस में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण और बचाव के बेहतर समन्वय के लिये संभाग स्तर पर उपायुक्त और जिला स्तर पर अपर कलेक्टर अथवा अनुविभागीय अधिकारी स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामांकित किया जा रहा हैं। जन सामान्य को आवश्यक जानकारी, मेडिकल परामर्श और सुझाव उपलब्ध कराने के लिये हेल्थ हेल्प लाईन सेवा 104 में कार्यरत स्टाफ को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है ।

वीडियो कॉफ्रेंस में प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं चिकित्सा शिक्षा श्री संजय कुमार शुक्ल, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री शिवशेखर शुक्ला, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, संभागायुक्त भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, आयुक्त नगरीय विकास श्री पी. नरहरि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । वीडियो कांफ्रेंस में समस्त संभागायुक्त, सभी जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, पुलिस महानिरीक्षक , उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन ने भाग लिया ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button