देशप्रमुख समाचारराज्य
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिक कल्याण हेतु दान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का नायडू ने किया आह्वान
नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर देशवासियों से सैनिकों के कल्याण के लिये जुटायी जाने वाली सहायता राशि के दान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।
नायडू ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के महत्व को उजागर करते हुये ट्वीट कर कहा, ‘‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे सीमा प्रहरियों और उनके परिजनों के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। जमा राशि का प्रयोग सैनिकों के परिजनों तथा भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए किया जाता है।’’