Uncategorized

शहर में शामिल ग्रामीण वार्डों में भी अमृत योजना के तहत कार्य कराएँ : राज्य मंत्री श्री कुशवाह

भोपाल । मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्र के सभी वार्डों  में पेयजल, सीवर व कचरा प्रबंधन इत्यादि काम प्रमुखता से कराए जाएं । शहर में शामिल हुए  गाँवों में जहां संभव हो वहाँ अमृत योजना के तहत और  शेष गाँवों में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत पेयजल संबंधी काम कराएँ।  उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उक्त आशय के निर्देश दिए। 

सड़कों सहित अन्य निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता एवं समय-सीमा में करे

राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत निर्माणाधीन वीरपुर रोड़ पर पोल शिफ्टिंग में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि यह काम जल्द से जल्द पूर्ण कराएँ। श्री कुशवाह ने शहरी क्षेत्र के गाँवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को लाभान्वित कराने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संबल योजना के तहत सभी जरूरतमंदों को सहायता पहुँचाने के लिए कटिबद्ध है। अत: योजना के सभी पात्र परिवारों को सहायता मिलने में देरी न हो। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले विकासखण्ड घाटीगाँव के गाँवों एवं विकासखण्ड मुरार में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की।   

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button