Uncategorized

वन मंत्री श्री सिंघार ने आईएफएस पर्वतारोही अखिल बंसल को दी बधाई

वन मंत्री श्री सिंघार ने आईएफएस पर्वतारोही अखिल बंसल को दी बधाई
भोपाल। मध्यप्रदेश के वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने देश और विश्व में सुप्रसिद्ध लद्दाख के चादर ट्रेक पर मध्यप्रदेश शासन और वन विभाग का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय वन सेवा अधिकारी श्री अखिल बंसल को बधाई दी है। पर्वतारोही श्री अखिल बंसल ने लद्दाख के 10 हजार 500 अल्टीट्यूड और समुद्र तल से 12 हजार फीट ऊँचाई वाले चादर ट्रेक पर सफल आरोहण पूरा किया है। इस दौरान चादर ट्रेक का दिन का तापमान -15 से -20 डिग्री सेल्सियस और रात्रि तापमाप -25 से -35 डिग्री सेल्सियस था। श्री बंसल का लक्ष्य अंटार्टिका पोल और माउंट एवरेस्ट पर सफलता पाने का है।

सर्दियों में लद्दाख में बहने वाली नदी और झरने जम जाते हैं। जमने के बाद नदी पर बर्फ की चादर-सी बन जाती है। स्थानीय लोग इस पर चलकर रास्ता पार करते हैं। इसी कारण इसका नाम चादर ट्रेक पड़ा। श्री बंसल ने तिलाद सुमडो से टिब गुफा और वापस गुफा से तिलाद सुमडो तक 50 किलोमीटर से अधिक की ट्रेकिंग की। रास्ते में स्नो लेपर्ड, आईबेक्स, उरियाल (ब्लू शीप) आदि दुर्लभ प्रजाति के वन्य-प्राणी भी देखने को मिलते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button