Uncategorized

लॉक डाउन का सख्ती से पालन करायें, स्क्रीनिंग व सेम्पलिंग में तेजी लाएं : मंत्री डॉ. मिश्रा

लॉक डाउन का सख्ती से पालन करायें, स्क्रीनिंग व सेम्पलिंग में तेजी लाएं : मंत्री डॉ. मिश्रा
भोपाल। मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा गृह मंत्री. डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये निर्देशित किया कि प्रशासन लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराना सुनिश्चित करवायें। उन्होंने कोरोना संक्रमित हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में स्क्रीनिंग व सेम्पलिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिये। डॉ. मिश्रा आज वीडियो कॉलिंग से उज्जैन के जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने उज्जैन कलेक्टर को राशन के पर्याप्त बंदोबस्त करने और जनसेवकों की पास संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।

समीक्षा के दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री अनिल फिरौजिया ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से राशन वितरण की व्यवस्था सुदृढ़ करवाने की बात कहीं। विधायक श्री पारसचन्द्र जैन ने बताया कि आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की आवश्यकता है, जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। विधायक श्री मोहन यादव ने बताया कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण से व्यवस्थाओं में सुधार होगा। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आने के बाद से राहत सामग्री वितरण कार्य में तेजी आई है। विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान ने आशा व्यक्त की कि उज्जैन में कोरोना रिकवरी रेट जल्द ही ठीक हो जायेगा। विधायक श्री रामलाल मालवीय ने जन-प्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन की बैठक करवाने का अनुरोध किया। विधायक श्री मुरली मोरवाल ने बड़नगर एसडीएम को लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button