‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर बोले राहुल-कभी माफी नहीं मांगने वाला
‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर बोले राहुल-कभी माफी नहीं मांगने वाला
नई दिल्ली। रेप पर कथित टिप्पणी को लेकर बीजेपी के हमलों से घिरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर कभी माफी नहीं मांगने वाले। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर देश में ‘हिंसा फैलाने’ का आरोप भी लगाया। गौरतलब है कि बलात्कार पर राहुल की कथित टिप्पणी को लेकर लोकसभा में बीजेपी सदस्यों ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष से माफी की मांग करते हुए हंगामा किया।
राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक माफी की बात है तो मैं कभी इनसे माफी मांगने वाला नहीं हूं।’’ कांग्रेस नेता ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, ‘‘ मैं स्पष्ट कर दूं कि मैंने क्या बोला। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ‘मेक इन इंडिया’ होगा। हमने सोचा कि अखबारों में ‘मेक इन इंडिया’ दिखाई देगा, लेकिन आज जब हम अखबार खोलते हैं तो हमें सब जगह ‘रेप इन इंडिया’ दिखाई देता है।
बीजेपी शासित एक भी राज्य नहीं है जहां दिनभर महिलाओं पर अत्याचार नहीं होते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य मुद्दा आज यह है कि बीजेपी ने और मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर को जलाया है। उस मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए मोदी जी और बीजेपी मुझे लेकर यह बोल रहे हैं।’’
राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी को माफी मांगनी चाहिए। पूर्वोत्तर को जलाने के लिए। भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह करने के लिए। मैं एक क्लिप अटैच कर रहा हूं।’’ ट्वीट के साथ उन्होंने नरेंद्र मोदी के भाषण का एक क्लिप साझा किया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे फोन पर क्लिप है जिसमें नरेंद्र मोदी दिल्ली को ‘रेप कैपिटल’ कह रहे हैं।’’