राष्ट्रपति ने अभिभाषण में CAA का किया जिक्र, कहा- गांधी का सपना किया पूरा, विपक्षी सांसदों ने विरोध में लगाए नारे
राष्ट्रपति ने अभिभाषण में CAA का किया जिक्र, कहा- गांधी का सपना किया पूरा, विपक्षी सांसदों ने विरोध में लगाए नारे
नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है। सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया। बजट सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों को संबोधन के दौरान जब राष्ट्रपति ने सीएए का जिक्र किया तो सत्ता पक्ष के सांसदों ने पीएम मोदी समेत एनडीए के नेताओं मेज थपथपाईं। वहीं विपक्षी दलों के सांसदों ने इसका विरोध भी किया और राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान व्यवधान भी पड़ा। विपक्षी दलों के नेताओं ने इस दौरान शेम-शेम कहते हुए कुछ देर तक सीएए का विरोध करते रहे। राष्ट्रपति ने कहा पिछले 5 वर्षों में इस दशक को भारत का दशक और इस सदी को भारत की सदी बनाने की मजबूत नींव रखी जा चुकी है।
यह दशक भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दशक में, हमारी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होंगे।
आकांक्षाओं की पूर्ति करने और उनके लिए आवश्यक कानून बनाने की अपेक्षा भी रखता है।
हमारा संविधान, इस संसद से और इस सदन में उपस्थित प्रत्येक सदस्य से राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए देशवासियों की आशाओं।
पिछले 7 महीनों में संसद ने काम करने के नए कीर्तिमान स्थापित किए।
विरोध के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा, समाज और देश को कमजोर करती है।
सरकार द्वारा पिछले 5 वर्षों में जमीनी स्तर पर किए गए सुधारों का ही परिणाम है कि अनेक क्षेत्रों में भारत की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अभूतपूर्व सुधार आया है।
संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को हटाया जाना, न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि इससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के समान विकास का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है।
जनगणना के लिए तकनीक का इस्तेमाल।
सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध।
वन नेशन, वन राशन कार्ड शुरू।
UPI से 2 लाख करोड़ का लेन-देन हुआ।
अल्पसंख्यक समाज के 2 लाख लोगों को रोजगार मिला।
खेलो इंडिया के तहत ट्रेनिंग दे रहे हैं।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि।
गरीब और मध्यम वर्ग का इलाज कम खर्च में हुआ है।
देशवासियों की सेहत सुधारने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई।
जरूरी दवाइयों की कीमत नियंत्रित की।
6 करोड़ किसानों के खाते में साढ़े 12 हजार करोड़ रुपए जमा।
किसानों की आय दोगुना करने के लिए सरकार काम कर रही है।
महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान के हिंदू भारत आकर रह सकते हैं।
बापू की इच्छा को देखते हुए संसद में नागरिकता कानून लेकर आए।
अल्पसंख्यकों के लिए सरकार ने अवसर उपलब्ध कराए।
आदिवासियों की हालत सुधारने के लिए भी सरकार ने काम किया।
मुस्लिम बच्चों के लिए बड़ी मात्रा में स्कॉलरशिप दी गई।
देश के 112 आकांक्षी जिलों में गरीबों के लिए काम हो रहा है।
नार्थ ईस्ट के लोगों के लिए पिछले 5 सालों में बहुत ज्यादा काम हुआ।
60 लाख लोगों को पेंशन योजना का फायदा मिला।
खुले में शौच मुक्त कराकर हमने बापू के सपनों को साकार किया।
सरकार ने रिकॉर्ड समय में करतारपुर कॉरिडोर की शुरुआत की।
सबको शुद्ध पानी मिले इसके लिए सरकार ने बड़ी योजना शुरू की।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का तेज विकास, वहां की संस्कृति और परंपराओं की
रक्षा, पारदर्शी और ईमानदार प्रशासन और लोकतंत्र का सशक्तीकरण, मेरी सरकार की प्राथमिकताओं में।