देशप्रमुख समाचारराज्‍य

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने नववर्ष पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने नववर्ष पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
भोपाल। मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने नववर्ष 2021 के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों का आव्हान किया है कि नये वर्ष में ‘एक बने-नेक बने’ का संकल्प लें।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि नववर्ष सभी देशवासियों के लिए सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष हो। उन्होंने कहा है कि प्रदेशवासियों ने कोविड-19 की चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया है। स्वस्थ्य होने वाले लोगों की दर काफी उत्साह जनक है, लेकिन महामारी का खतरा अभी टला नहीं है, सावधानी रखना जरूरी है।

श्रीमती पटेल ने अपील की है कि सभी नागरिक अपनी दिनचर्या, व्यवहार और व्यवसाय में वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें। प्रोफेशनल और पर्सनल प्राथमिकताओं में संतुलन बनाये। फिटनेस, योग और व्यायाम के लिए अवश्य समय निकालें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button