मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के अंतिम प्रकाशन के दिवस पर राज्य के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक 7 फरवरी 2020 को आयोजित की गयी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कांताराव ने बताया कि राजनैतिक दालों के उपस्थित प्रतिनिधियों को राज्य में निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के अन्तिम प्रकाशन समस्त विधानसभा क्षेत्रों में दिनाँक 7/2/2020 को किए जाने की जानकारी दी।
फोटो निर्वाचक नामावली 2020 में 6.62 लाख नवीन मतदाता निर्वाचक नामावली में दर्ज किए जाने एवं जेण्डर रेशो, जनसंख्या ईपी रेशो के संबंध में अवगत कराया।
राज्य में कुल 5 करोड़ 21 लाख 25 हजार 573 सामान्य मतदाता एवं 74 हजार 530 सेवा मतदाता निर्वाचक नामावली में दर्ज हैं।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दिशा प्रणय नागवंशी उपस्थित थे।