दुनियादेशप्रमुख समाचारराज्‍य

मध्यप्रदेश 4 बड़े ग्लोबल कार्यक्रम की मेज़बानी करेगा

इंदौर में 8 से 10 जनवरी 2023 तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा, इन्वेस्टर्स समिट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और जी 20 देशों की बैठकें भी प्रदेश में होंगी

Story Highlights
  • इंदौर में जनवरी 2023 में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा, जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित 100 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन्वेस्टर्स समिट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और जी 20 देशों की बैठकें भी प्रदेश में होंगी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इन आयोजनों का उपयोग वैश्विक स्तर पर प्रदेश की स्वच्छता, प्राकृतिक, ऐतिहासिक संपन्नता, प्रसार और ब्रांडिंग में किया जाएँ।

 

 

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दीपावली पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि, रिद्धि-सिद्धि लाए। मध्यप्रदेश प्रगति, विकास और जन-कल्याण के क्षेत्र में नया इतिहास रचे, यही कामना है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर में जनवरी 2023 में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा, जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित 100 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन्वेस्टर्स समिट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और जी 20 देशों की बैठकें भी प्रदेश में होंगी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इन आयोजनों का उपयोग वैश्विक स्तर पर प्रदेश की स्वच्छता, प्राकृतिक, ऐतिहासिक संपन्नता, प्रसार और ब्रांडिंग में किया जाएँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों को जेल भेजा जाएँ। मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना में हर परिवार को रहने के लिए जमीन का टुकड़ा उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बधाई दी। साथ ही नशे के विरूद्ध प्रभावी अभियान के लिए पुलिस की भी सराहना की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीएम राइज़ स्कूल, एक जिला- एक उत्पाद, रोजगार दिवस पर रोजगार मेला, सड़कों के रख-रखाव, कृषकों को उर्वरक वितरण, महिला स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों, आँगड़वाड़ियों के संचालन, पोषण आहार वितरण, टीकाकरण, जल जीवन मिशन, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, जनता से बेहतर संवाद, प्राकृतिक खेती संबंधी गतिविधियों के प्रभावी संचालन के बारे में भी चर्चा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि लोगों का जीवन बदलने में सक्षम योजनाओं के क्रियान्वयन का दायित्व जन-प्रतिनिधियों और अधिकारियों पर है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देकर अपना जीवन सार्थक करें और नए उत्साह एवं नई उमंग के साथ कार्य करते हुए दीपावली के पर्व को भी पूर्ण सार्थकता प्रदान करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएँ दी। राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्य संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के सीईओ तथा सभी जिला अधिकारी वर्चुअली सम्मिलित हुए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button