मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी डोज भी सभी पात्रों को लगना सुनिश्चित हो – एनएचएम संचालक
कार्य-योजना बनाने स्वास्थ्य विभाग के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश
मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज की लगभग सेचुरेशन की स्थिति आ चुकी है। पहली डोज लगवा चुके और द्वितीय डोज के लिये पात्र 71 प्रतिशत को वैक्सीन लगाई गई है। वर्तमान में 68 लाख 91 हजार पात्र नागरिकों को द्वितीय डोज लगाई जाना है। दूसरी डोज के लिये पात्रता हासिल करने वालों की संख्या के दिन-प्रतिदिन बढ़ने के चलते द्वितीय डोज के लिये पात्र शत-प्रतिशत नागरिकों के टीकाकरण की कार्य-योजना बनाने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। एनएचएम संचालक सुश्री प्रियंका दास ने 14 अक्टूबर तक कार्य-योजना बनाकर 18 अक्टूबर, 2021 से कार्य-योजना को क्रियान्वित करने के लिये क्षेत्रीय संचालकों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला टीकाकरण अधिकारियों को लक्ष्य पूर्ति के लिये कार्य-योजना बनाने के निर्देश जारी किये गये हैं।
मिशन संचालक सुश्री दास ने अधिकारियों को दिये निर्देश में कहा है कि कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज के लिये ड्यू और ओवरड्यू नागरिकों की सूची टीकाकरण केन्द्रवार और विकास खण्डवार प्रचलित कोविन प्रणाली पर उपलब्ध है। अधिकारी इस सूची के अनुसार जिनकी दूसरी डोज ड्यू है, उन्हें चिन्हित कर दूसरी डोज लगवाने के लिये सम्पर्क स्थापित करें। इसके लिये जिलों में कोविड-19 कमाण्ड कंट्रोल केन्द्र स्थापित किये जायें। नागरिकों से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया जाये। जिनकी दूसरी डोज ड्यू है, उन्हें डोज लगवाने को प्रेरित करने के लिये आशा कार्यकर्ताओं को सहयोगी बनायें। साथ ही स्थानीय स्तर पर मैदानी अमले के साथ आवश्यक समन्वय करें। कार्य-योजना में दूसरी डोज के कव्हरेज के लिये प्रमुख रूप से आवश्यक टीकाकरण केन्द्रों के स्थल, अग्रिम रूप से समयबद्ध टीकाकरण सत्रों को कोविन प्रणाली में प्रदर्शित करना, टीकाकरण टीमों, वैक्सीनेटर, वेरीफायर इत्यादि का आंकलन करना, प्रेरकों का चिन्हांकन कर उन्हें प्रशिक्षण देना और उन्हें दायित्वों से अवगत कराना आदि को आवश्यक रूप से शामिल करें।