देशप्रमुख समाचारमहत्वपूर्ण आलेखराज्यसेहत
मध्यप्रदेश में अब तक 6.45 करोड़ से अधिक नागरिकों को लगी कोरोना वैक्सीन
राज्य में 61 हजार से अधिक कोरोना जाँच की गईं
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में अब-तक 6 करोड़ 45 लाख 84 हजार 725 नागरिकों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। बुधवार को 1 लाख 44 हजार 623 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। प्रदेश में 61 हजार 407 कोरोना से संबंधित जाँच की गईं।
आज कोरोना के 16 नये प्रकरण
प्रदेश में कोरोना के आज 16 नये प्रकरण आये। इनमें भोपाल में 11, इंदौर में 3 एवं जबलपुर में 2 नवीन पॉजिटिव प्रकरण आये। प्रदेश की पॉजीटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही। प्रदेश में आज 11 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में 1671 फीवर क्लीनिक एक्टिव हैं। इसके साथ ही 104 तथा 181 हेल्पलाइन नम्बर पर 52 हजार से अधिक रोगियों का टेलीकंसल्टेशन किया गया।