मध्यप्रदेश ने पर्यटन के क्षेत्र में बनाई अन्तर्राष्ट्रीय पहचान: मंत्री श्री बघेल
मध्यप्रदेश ने पर्यटन के क्षेत्र में बनाई अन्तर्राष्ट्रीय पहचान: मंत्री श्री बघेल
भोपाल। मध्यप्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने आज पलाश होटल में आयोजित हॉफ ईयरली मैनेजर्स मीट में पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों को उत्कृष्टता पुरस्कार 2018-19 प्रदान किये। श्री बघेल ने बताया कि विगत दस माह में जो पहचान बनाई है, उसके लिये निगम के अधिकारी-कर्मचारी प्रशंसा के पात्र हैं।
मंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश मे पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार और निवेश की व्यापक संभावना हैं। इसके लिये निगम कर्मी प्रोफेशनल नजरिये से काम करें। पर्यटन नीति के अन्तर्गत फिल्म टूरिज्म, एडवेन्चर टूरिज्म एवं वाटर टूरिज्म की गतिविधियों का विस्तार करें। श्री बघेल ने इन क्षेत्रों में निवेश की योजना तैयार करने को कहा।
सचिव पर्यटन श्री फैज अहमद किदवई ने कहा कि होटल्स और रिसॉर्टस द्वारा स्थानीय स्तर पर पर्यटन की जानकारी एकत्रित कर सोविनियर प्रकाशित की जाये। इसमें ब्रांडिंग और स्थानीय पर्यटन की जानकारी समाहित हो। पर्यटन की प्रापर्टी का ब्रोशर भी तैयार करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्टे-होम से पर्यटकों को लुभाया जा सकता है। ये जानकारी होटल्स और रिसॉर्टस की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराएँ। श्री किदवई ने कहा कि केरल राज्य की तरह मध्यप्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित करने के प्रयास किये जाएंगे।
मंत्री श्री बघेल ने प्रदेश पर्यटन उत्कृष्टता पुरस्कार 2018-19 में चयनित सर्वश्रेष्ठ श्रेणीवार 11-11 हजार रुपये के पुरस्कार दिये। इनमें से श्रेणी सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक भोपाल के श्री एस.एन. नकवी, सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ प्रबंधक पचमढ़ी के श्री अमान उल्ला खान, भोपाल की सर्वश्रेष्ठ रेसीडेंसी होटल पलाश रेसीडेंसी, सर्वश्रेष्ठ रिसार्ट मढ़ई बाईसन रिसोर्ट, सर्वश्रेष्ठ स्टैण्डर्ड होटल पचमढ़ी देवदारू/कर्निकार, सर्वश्रेष्ठ कुक पचमढ़ी के श्री प्रीतम लाल पटेल, सर्वश्रेष्ठ किचिन हेल्पर तवानगर श्री अशोक कुमार, सर्वश्रेष्ठ माली ओरछा श्री पप्पू केवट, सर्वश्रेष्ठ चौकीदार ब्यावरा श्री दुलीचंद दांगी, सर्वश्रेष्ठ सफाई कर्मचारी भोपाल अनिल कुमार, बेस्ट रूम बॉय पचमढ़ी श्री चंदन पूर्वी, बेस्ट हाउसकीपर भेड़ाघाट श्री केहर सिंह कुवेती, बेस्ट कम्प्यूटर ऑपरेटर भोपाल बलदेव प्रसाद तिवारी, सर्वश्रेष्ठ भृत्य भोपाल दीपक तिवारी, बेस्ट वोट हैंडलर/मेकेनिक भोपाल दलबहादुर चंद, सर्वश्रेष्ठ वाहन चालक बरगी श्री विकास वाथम, सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिशियन पचमढ़ी राकेश कुमार अहिरवार, सर्वश्रेष्ठ मार्केटिंग कार्यालय हैदराबाद मार्केटिंग कार्यालय, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय, सर्वश्रेष्ठ रेसीडेन्ट मैनेजर हैदराबाद विनोद कुमार जाट, सर्वश्रेष्ठ सहायक प्रबंधक भोपाल श्री निखिल सोनी, सर्वश्रेष्ठ लेखा अधिकारी श्री कल्लोल मायती, सर्वश्रेष्ठ कार्यपालन यंत्री भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन सुनील खण्डाले को पुरस्कृत किया।
अदम्य साहस का पुरस्कार श्रेणी
बेतवा रिट्रीट ओरछा में वहाँ के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना, अदम्य साहस दिखाते हुए बेतवा नदी में बाढ़ में फँसे सभी लोगों को रात में ही रेसक्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचाई थी। मंत्री श्री बघेल ने समारोह में इस रेसक्यू ऑपरेशन के टीम लीडर श्री संजय मल्होत्रा प्रबंधक के साथ श्री पुष्पेन्द्र केवट, श्री मुकेश केवट, श्री लक्ष्मीनारायण प्रजापति, श्री राजेन्द्र परिहार, श्री भगवानदास केवट, श्री जयराम केवट को प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह और 11-11 हजार रूपये पुरस्कार से सम्मानित किया।