मध्यप्रदेश की नई रेत नीति शीघ्र बनेगी,प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मिलेगी फ्री में रेत – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
चितरंगी के विकास की हर मांग पूरी की जायेगी – मुख्यमंत्री श्री चौहान
पुन: सर्वे कर प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़े जायेंगे
चितरंगी में मिनी स्टेडियम निर्माण तथा विभिन्न सड़कों के निर्माण की घोषणा
मुख्यमंत्री ने चितरंगी में किया 1663 करोड़ लागत की 325 नल-जल योजनाओं का शिलान्यास
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के चहुँमुखी विकास के साथ गरीब वर्ग का उद्धार करने के लिए राज्य सरकार कृत-संकल्पित है। प्रदेश के हर गरीब परिवार का अपना घर हो, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। योजना के हितग्राहियों को आवास निर्माण में रेत की परेशानी को देखते हुए शीघ्र ही रेत नीति में बदलाव किया जाएगा, जिसमें हितग्राही को अपना घर बनाने के लिए रेत मुफ्त दी जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सिंगरौली जिले के चितरंगी में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोंधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जल जीवन योजना की 325 नल-जल योजनाओं का भूमि-पूजन कर निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जल जीवन मिशन से बनायी जा रही इन समूह जल योजनाओं की कुल लागत 1663 करोड़ रूपये है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्ज्वला योजना, आजीविका मिशन और ग्रामोद्योग विभाग से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चितरंगी सहित सिंगरौली जिले को जल जीवन मिशन से नलजल योजनाओं की सौगात दी जा रही है। अब बहन-बेटियों को हैण्डपंप और कुओं से पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा। नल से घर में शुद्ध जल पहुँचेगा।
महाविद्यालय भवन का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 17 करोड़ 26 लाख 37 हजार रूपये की लागत वाले चार भवन का लोकार्पण किया। इसमें जगन्नाथ सिंह स्मृति कॉलेज भवन, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भवन बैढ़न, शासकीय महाविद्यालय भवन सरई और शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यायल भवन बर्दी शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महाविद्यालय में अगले सत्र से बीए के साथ बीएससी और बीकॉम की भी पढ़ाई होगी। दुधमनिया में आवश्यकता होने पर उप तहसील कार्यालय बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विकास के प्रतीक हैं। उन्होंने अनेक विकास योजनाओं का लाभ गरीबों को दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग के अनुसार यहाँ मिनी स्टेडियम सहित चाही गई सभी सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना में मुफ्त मिलेगी रेत
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को अपने घर निर्माण के लिये रेत काफी महंगे दामों पर मिलने से उन्हें काफी कठिनाई आ रही है। उन्होंने घोषणा की कि पी.एम. आवास योजना के हितग्राहियों को रेत की मुफ्त आपूर्ति की जायेगी। इसके लिये रेत नीति में भी बदलाव किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्ष 2011 की सूची के अलावा भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये सर्वे करवाया जायेगा, जिससे अधिकाधिक गरीब परिवारों को योजना का लाभ दिया जा सके।
तेन्दूपत्ता की नीलामी अब वन समितियाँ करेंगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जंगल में निवास करने वाले परिवारों के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन लाना है। अब तेन्दूपत्ता की नीलामी वन समितियाँ करेंगी और लाभांश का वितरण भी इनके माध्यम से वनवासी आदिवासियों को ही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार भी वनवासियों को ही दिया जायेगा।
शिकायत और आवेदनों पर की कार्यवाही
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आम नागरिक से प्राप्त प्रत्येक माँग अथवा शिकायती आवेदन पर पूरी गंभीरता से कार्यवाही होना चाहिये। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य के लिये पुरस्कार जितना जरूरी है, गलती या लापरवाही के लिये दण्ड भी उतना ही जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वनाधिकार पट्टा, कन्या विवाह योजना, मजदूरी का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास की स्वीकृति आदि के संबंध में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंच से ही चितरंगी जनपद के सीईओ श्री गुलाब सिंह कुसाम को हटाने और नायब तहसीलदार श्री संजय जाट के कार्यालय की जाँच करने के निर्देश दिये।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान आज चितरंगी ही नहीं सिंगरौली, सीधी और रीवा को जल जीवन मिशन से 1663 करोड़ रूपये की सौगात दे रहे हैं। इसके साथ 1428 स्कूलों तथा 960 आँगनवाड़ी केन्द्रों में भी पेयजल व्यवस्था की सौगात दी जा रही है। पूरे प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी तथा सिंचाई जैसी मूलभत सुविधाओं के विकास के लिये लगातार कार्य कराये जा रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या-पूजन के साथ किया गया। स्थानीय लोगों ने पंरपरागत सैला नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन और स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
सांसद श्रीमती रीति पाठक ने चितरंगी के विकास संबंधी मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया। सांसद राज्यसभा श्री अजय प्रताप सिंह, विधायक सर्वश्री रामलल्लू वैश्य, कुंवर सिंह टेकाम, सुभाष रामचरित सहित जन-प्रतिनिधि, अपर मुख्य सचिव पीएचई श्री मलय श्रीवास्तव, संभागायुक्त श्री अनिल सुचारी, एडीजी श्री केपी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार और बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं नागरिक उपस्थित रहे।
—