बिजली बिल सुधार समितियों की बैठक नियमित रूप से करें : ऊर्जा मंत्री श्री सिंह
बिजली बिल सुधार समितियों की बैठक नियमित रूप से करें : ऊर्जा मंत्री श्री सिंह
भोपाल। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने अधिकारियो को निर्देशित किया है कि बिजली बिल सुधार समितियों की बैठक नियमित रूप से आयोजित करें। निर्धारित समयअंतराल में शिकायत निवारण शिविर भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि बैठक और शिविर में प्राप्त समस्याओं का त्वरित निराकरण भी सुनिश्चित करें। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ग्वालियर में दीनदयाल नगर जोन में उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो जोन बनाए जाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि ग्वालियर शहर में 5 नये उपभोक्ता सेवा केन्द्र भी खोले जाएंगे।
दो लाख सोलर पम्प
ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने बताया कि दो लाख किसानों को सोलर पम्प दिये जाएंगे। सोलर पम्प के लिये 50 प्रतिशत सब्सिडी राज्य सरकार और 30 प्रतिशत सब्सिडी भारत सरकार देगी। उन्होंने बताया कि रबी सीजन में किसानों को घोषित अवधि में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना राज्य शासन की प्राथमिकता है। श्री सिंह ने पात्रता वाले जले एवं खराब ट्रांसफार्मर तुरंत बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गुना वृत्त के अंतर्गत अशोकनगर को वर्ष 2020 में नया वृत्त बनाया जायेगा। इससे वहाँ पर महाप्रबंधक स्तर का कार्यालय खुल जाएगा और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएँ मिलेंगी।