पर्यटन

बर्फ और पहाड़ ही नहीं, खूबसूरत झीलों के लिए भी मशहूर है लद्दाख

बर्फ और पहाड़ ही नहीं, खूबसूरत झीलों के लिए भी मशहूर है लद्दाख
झील तो शायद आपने बहुत देखी होगी, लेकिन लद्दाख की झीलों जैसी खूबसूरत और साफ झीलें यकीनन आपको कहीं और नहीं मिलेगी। कुदरत की अनमोल देन है लद्दाख की सुंदरता। बर्फ से ढंके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और नीचे बनी छोटी-छोटी झीलें इसकी सुंदरता में चार चांद लगाती हैं। यहां का पानी इतन साफ है कि आपको इसमें अपना अक्स नज़र आएगा। लेह-लद्दाख ट्रैकिंग के शौकीनों की तो पहली पसंद है, प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए भी लद्दाख किसी जन्नत से कम नहीं है।

लद्दाख ट्रैकिंग और मठों के लिए तो मशहूर है कि यहां की झीलें भी कम आकर्षक नहीं है। भले ही उदयपुर को झीलों की नगरी कहा जाता है, लेकिन लद्दाख की खूबसूरत झीलों को देखने के बाद आपका कहीं और जाने का मन नहीं होगा। चलिए आपको बताते हैं वहां की कुछ मशहूर झीलों के बारे में।

यह लद्दाख की सबसे मशहूर झील है। यह लेह से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह दुनिया की सबसे ऊंची खारे पानी वाली झील है। इस झील की एक और खासितयत यह है कि इसका एक तिहाई हिस्सा भारत में है जबकि बाकी का हिस्सा तिब्बत में आता है। झील का पानी बिल्कुल साफ है और जब सुबह इस पर सूर्य की रोशनी पड़ती है तो पानी का रंग बदलता रहता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button