देशप्रमुख समाचारराज्‍य

प्रदर्शनकारियों से बात करने शाहीन बाग पहुंचे वार्ताकार, कहा- आप की तरह दूसरों को भी है अधिकार

प्रदर्शनकारियों से बात करने शाहीन बाग पहुंचे वार्ताकार, कहा- आप की तरह दूसरों को भी है अधिकार
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी अदालत (सुप्रीम कोर्ट) द्वारा नियुक्त वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना राम चंद्रन प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिये बुधवार को शाहीन बाग पहुंचे। दोनों वार्ताकार जब शाहीन बाग के प्रदर्शन मंच पर पहुंचे, तो लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

वार्ताकार संजय हेगड़े ने सबसे पहले प्रदर्शकारियों को कोर्ट के फैसले को पढ़कर अंग्रेजी में सुनाया उसके बाद श्रीमती रामचंद्रन ने दोबारा हिंदी में फैसले के बारे मे विस्तार से बताया। श्रीमती रामचंद्रन ने सर्वोच्च अदालत का फैसला पढ़ते हुए कहा की विरोध प्रदर्शन करना आपका अधिकार है लेकिन इससे दूसरे के अधिकार में बाधा उत्पन्न न हो और सार्वजनिक सुविधा पर सभी का बराबर हक है।

सड़क पर यहां से प्रतिदिन गुजरने वालों का भी बराबर का अधिकार है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के हिसाब से हम सब मिलकर समाधान निकालना चाहते हैं। उन्हें विश्वास है कि हम ऐसा हल निकालेंगे की पूरी दुनिया में मिसाल बन जाये। श्रीमती रामचंद्रन ने कहा कि हम आपस में बात करना चाहते है मीडिया के सामने बात नहीं की जाएगी। इस पर कुछ लोगों ने एतराज जताया।

हेगड़ ने कहा कि आपस की बात मीडिया के सामने नहीं हो सकती है। उन्होंने मीडिया के सामने बात करने को लेकर लोगों से राय मांगी। इस पर राय बंटी नजर आई। अंतत: बातचीत की बीच से मीडिया को हटाने के निर्णय लिया गया और कहा कि बातचीत के बात मीडिया को पूरी जानकारी दी जाएगी।

प्रदर्शनकारियों और वार्ताकार के बीच बातचीत शुरू हो गई है लेकिन यहां बैठे लोग सीएए की वापसी, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लागू नहीं करने से पहले यहां से हटने को राजी नहीं है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को वहां से हटने को राजी कराने के लिए सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़ को वार्ताकार नियुक्ति किया तथा मामले की सुनवाई 24 फरवरी तक के लिए टाल दी थी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button