देश के बेरोजगारों को, काम दो सारों को : कांग्रेस
देश के बेरोजगारों को, काम दो सारों को : कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के एक विवादित नारा लगाने पर मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश के सभी बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करती है और यही उसमें एवं सत्तारूढ़ पार्टी में फर्क है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बीजेपी कहती है कि ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो सा***को’। कांग्रेस कहती है कि ‘देश के बेरोज़गारों को, काम दो सारों को’। बस यही फर्क है।’’
दरअसल, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को तब विवाद पैदा कर दिया जब उन्होंने चुनावी रैली में आए लोगों को ‘गद्दारों को मारने वाला’ भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया। इससे पहले उन्होंने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर निशाना साधा था।
रैली में वित्त राज्य मंत्री ठाकुर ने कहा था, “ देश के गद्दारों को”, जिसपर भीड़ ने कहा था, “गोली मारो सा***को।” रिठाला से बीजेपी के उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा में ठाकुर ने शाहीनबाग में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन और कथित देश विरोधी नारों से विपक्षी पार्टियों को जोड़ा और भीड़ से विवादित नारे लगाने को कहा था।