देशप्रमुख समाचारराज्‍य

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण 5 नवंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, स्वास्थ्य आपातकाल घोषित

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण 5 नवंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, स्वास्थ्य आपातकाल घोषित
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 5 नवंबर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली में पराली के बढ़ते धुएँ के चलते प्रदूषण का स्तर बहुत ज़्यादा बढ़ गया है। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवम्बर तक बंद रहेंगे।

वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पैनल ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जन स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करते हुए पांच नवम्बर तक सभी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया। पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) ने प्रदूषण के बेहद गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने पर पूरी ठंड के दौरान पटाखे फोड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया।

ईपीसीए के अध्यक्ष भूरे लाल ने उत्तर प्रदेश , हरियाणा और दिल्ली के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि गुरुवार रात दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बहुत खराब हो गई और वह अब ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘हम इसे एक जन स्वास्थ्य आपातकाल की तरह ले रहे हैं क्योंकि वायु प्रदूषण का स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव होगा, विशेषकर बच्चों के स्वास्थ्य पर।’’

वहीं मुख्यमंत्री अरविंदर केजरवाल ने आज स्कूली बच्चों को मास्क बांटे। दिल्ली सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चों को बांटने के लिए 50 लाख ‘एन95’ मास्क खरीदे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा में जल रही पराली के कारण दिल्ली में प्रदूषण हो रहा है। उन्होंने बच्चों से कहा, ‘‘कृपया कैप्टन अंकल और खट्टर अंकल को पत्र लिखें और कहें ‘कृपया हमारी सेहत का ध्यान रखे’।’’

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button